आज आपको लिए चलते हैं भारत देश हृदय स्थली मध्य प्रदेश के कोने में बसा एक ऐसे शहर की ओर जहां का अद्भुत विकास देखने योग्य है, देश-विदेश के पर्यटकों को यहां का दौरा अवश्य करना चाहिए और यहां के विकास को देखते हुए सीखना चाहिए की विकास की चिड़ियां वास्तव में उड़ाई किस तरह जाती है।
MAUGANJ NEWS : नवनिर्मित सिविल अस्पताल में हो रहा गुणवत्ता विहीन कार्य, जानें पूरी खबर
यहां की रोड देखकर अमेरिका भी अपने आप को लज्जित महसूस करता होगा कि हमारे देश में ऐसे होनहार और काबिल लोग क्यों नहीं है, अमर रिपब्लिक के माध्यम से आप भी यहां की रोड का दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त करे।
इस दुर्दशा पर जिम्मेदारों को नहीं है कोई शर्मिंदगी ?
यहां के अद्वितीय विकास में समस्त विभागों का अहम रोल है तो आइए दर्शन करते हैं अमृत रूपी मीठा जल योजना की समूचे मध्यप्रदेश में सिर्फ दो ही जगह पर यह योजना चालू है इस योजना के माध्यम से 24 घंटे लोगों के किचन तक मीठा जल पहुंचना चाहिए।
MAUGANJ NEWS : आगें कह मृदु वचन बनाई, पाछे अनहित मन कुटिलाई। जाने शियासत से जुङे इस मुहावरे का अर्थ
तो आइए दर्शन करते हैं करोड़ों की लागत से संचालित इस योजना का कि कैसे लोगों के किचन तक यह मीठा जल पहुंच रहा है इस योजना को सकारात्मक रूप देने वाले कर्मचारियों को देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया को बकायदा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करना चाहिए।
MAUGANJ NEWS : मऊगंज के पार्षदों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन खत्म, जानें पूरी रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के अगले एपिसोड में इस योजना को मूल रूप देने वाले कर्मचारियों का जिक्र जरूर होगा ,और आने वाली 15 अगस्त को उन्हें सम्मानित भी किया जा सकता है! तो आप भी देखें इन कर्मचारियों की अद्वितीय प्रतिभा।
मीठा जल सप्लाई योजना !
उत्सुकता बस अब रहा नहीं जा रहा इसलिए एक विकास और देखिए जहां से मनुष्य के जीवन और मरण का सीधे संबंध रहता है।
स्वास्थ्य विभाग ,
जिस की महिमा का बखान करने के लिए हमारे पास शब्द ही नहीं आप स्वत: ही अपनी स्क्रीन में उस दृश्य का दर्शन कर कमेंट के माध्यम से अपना विचार रखें।