अपने समाज और क्षेत्र का, करो व्याधि पहचान ।
जनक व्याधि के आप ही, आपहि वैद्य महान ।।
मानवता हो पंगु जब, करें कौन आचार।
नैतिकता हो सुप्त जब,जागे भ्रष्टाचार।।
आज आप सबको फिर से एक बार मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज के सिविल अस्पताल की दुर्दशा को बताते हैं
MP BREAKING : नेहा ने अब गाया – एमपी में का बा ! गीत को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिये यहां
जहां आप जानेंगे कि कैसे भ्रष्टाचारी , भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं
हम बात कर रहे हैं नवीन जिले के सिविल अस्पताल निर्माण की
जहां पर लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से एडिशनल वार्ड का निर्माण हो रहा है,
और इस वार्ड के निर्माण की जवाबदारी सतना जिले के मशहूर ठेकेदार साहब को मिली है,
MAUGANJ SPECIAL : मऊगंज के सियासी समर में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें सिर्फ यहां
और उससे भी बड़ी बात यह है कि यह ठेकेदार महोदय अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं,
इनके काम करने की स्टाइल को देखकर आप भी अचंभित हो जाएंगे
ये ठेकेदार महोदय चीन और जापान जैसे देशों को टेक्नोलॉजी में पीछे छोड़ते हुए
बिना सीमेंट के ही बहुमंजिला इमारत खड़ी कर देते हैं,
शायद आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होता होगा ,
तो आप खुद ही देख लीजिए तगाड़ी में भरे बालू को,
वाकई मेरा देश बदल रहा है ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि 21वीं सदी भारत की होगी,
अब सोचिए जब ऐसे होनहार और विलक्षण प्रतिभा धारी लोग हम सबके बीच में मौजूद हैं।
तो यह हमारे लिए गर्व की बात है की नहीं,
अब आप सब सोचिए जब इस बेजोड़ मसाले से सिविल अस्पताल के एडिशनल वार्ड का निर्माण होगा।
तो उसकी गुणवत्ता कैसी रहेगी,
और मुस्कुराइए कि मैं मऊगंज में हूं और यहां पर आखिर क्या चलता है यह भी समझने की जरूरत है।
प्रथा कमीशन घूस है छूट करे सरकार।
नैतिकता के पाठ का,
है ज्यादा दरकार ।।
जनता नेता भ्रष्ट है भ्रष्ट लगे सब तंत्र।
नेत्रहीन कानून है दिखे कहां षडयंत्र।।