Spread the love

रीवा। विधानसभा चुनाव नजदीक है। सभी चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं।

जिताउ कंडीडेटों की तलाश जारी है। संबंधित दल संभावित कंडीडेंटों की लोकप्रियता व

जनता के बीच पहुंच का बाह्य व आंतरिक सर्वे कराया जा रहा है।

भाजपा मौजूदा विधायकों की तो कांग्रेस पूर्व प्रत्याशियों व संभावित दावेदारों रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है।

Amar republic

भाजपा पार्टी सूत्रों की माने तो पिछले तीन चार महीने से कई स्तरों में सर्वे कराया जा चुका है।

सर्वे रिपोर्ट कार्ड में जिले के चार विधायकों के गुड परफार्मेंंस में कमी है।

जनता में नकारात्मकता है। लिहाजा इन विधायकों के टिकट कटने केे आसार हैं।

किस-किस विधानसभा क्षेत्र के विधायक के परफार्मेंस में कमी अभी बताना जल्दबाजी होगा।

MP BREAKING : शिवराज के राज में जानवर बना इंसान, एमपी में दूसरा पेशाब कांड

टिकट वितरण का आधार केवल सर्वे रिपोर्ट नहीं अपितु बड़े नेताओं की पसंद भी होती है।

ऐसी परिस्थिति में उन विधायकों को चिंता हो सकती है जो जिनकी ऊपरी पैठ कमजोर होगी।

बता दें कि रीवा जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। सभी में भाजपा विधायक हैं।

जनता द्वारा दिए जा रहे अंक तय होगा भविष्य

चर्चा है कि सर्वे में जनता द्वारा जो अंक दिए जा रहे हैं उसी से दावदारों का भविष्य तय होगा।

MP BREAKING : अवैध गोवंश परिवहन का वाहन पकड़ा, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जानें पूरा मामला

विधायकों का पूरे पांच साल की गतिविधि व कार्यप्रणाली,

उनके आचार व्यवहार जनता व ब्यूरोक्रेसी के साथ कैसे रहे इसका भी मूल्यांकन किया जा रहा है।

सभी को मिलाकर उनके परफार्मेंस तय किए जा रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *