Spread the love

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और

उपाध्यक्ष का मानदेय बढ़ाने के बाद अब सदस्यों के मानदेय में तीन गुना वृद्धि करेगी।

जिला पंचायत सदस्य को साढ़े चार हजार के स्थान पर 13 हजार 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

इसी तरह जनपद पंचायत के सदस्यों का मानदेय डेढ़ हजार रुपये से बढ़ाकर साढ़े चार हजार रुपये किया जाएगा।

इस वृद्धि से सरकार पर प्रतिवर्ष 30 करोड़ 45 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

MP BREAKING : विंध्य में दावेदारों को परखने अन्य राज्यों के विधायक आयें, जाने पूरी खबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे

जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के मानदेय और

सुविधाओं में वृद्धि करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे

कि सदस्यों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

MP NEWS : सितंबर के पहले पखवाड़े में लगभग सौ उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस, पढ़िए पूरी खबर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 771 जिला पंचायत सदस्य का मानदेय साढ़े 13 हजार और

जनपद पंचायत सदस्य का मानदेय साढ़े चार हजार रुपये करना प्रस्तावित किया है।

MP NEWS : अंचलों में भाजपा का चुनावी मोर्चा संभालेंगे क्षेत्रीय नेता, पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी, जाने पूरी खबर

कैबिनेट बैठक में होगा अंतिम निर्णय

इस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की

अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।

MP BREAKING : सामूहिक आत्महत्या मामले में 5 लोग गिरफ्तार इन्हीं के खाते में ट्रांसफर हुई राशि, जाने पूरी खबर

मानदेय में वृद्धि से सरकार पर वर्षभर में 30 करोड़ 44 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

AMAR REPUBLIC

इन मुद्दों पर भी हो सकता है निर्णय

बैठक में पुलिसकर्मियों को मिलने वाले भत्तों में वृद्धि के निर्णय का अनुमोदन,

पेंशनरों को जुलाई 2023 से 38 के स्थान पर 42 प्रतिशत महंगाई राहत देने,

नर्सिंग कालेजों में शिक्षक सहित अन्य संवर्गों के 305 की स्वीकृति, सात नए कालेज,

नए संकाय व नए विषय प्रारंभ करने के लिए 367 पदों के सृजन,

पार्वती जलाशय को उत्कृष्ट मत्स्य केंद्र के रूप में विकसित करने सहित अन्य विषयों पर विचार किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *