नई दिल्ली : भारतीय संस्कृति को अलविदा कहते हुए आज की युवा पीढ़ी ने पाश्चात्य सभ्यता की तरफ तेजी से अपना एक कदम आगे बड़ा दिया है। जिसे, देखकर नहीं लगता है कि, हिन्दूस्तान में धार्मिक स्थलों से लेकर यात्रा करने वाले वाहनों तक, कहीं भी कोई मर्यादा अब शेष रह गई हो। पहले आशिकों के बीच में थोड़ी बहुत मान मर्यादाएं हुआ करती थीं, जो, अब गुजरे हुये जमाने की बात हो चुकी है। क्योंकि, कपल अब चोरी-छिपे झाडियों या सुनसान स्थानों की तलाश करते हुए नहीं बल्कि, बिना किसी संकोच के सभी के सामने शर्मोहया की सारी हदों को पार करते एवं अपने परिवार, समाज व सभ्यता को तार तार करते हुए कहीं भी आसानी से देखे जा सकते हैं।
जहां, कुछ एक परिवारों में अभी भी थोड़ी बहुत शर्मों हया बाकी है वो लोग, बच्चों के साथ न तो कोई फिल्में, डॉक्यूमेंटरी या फिर Web Series देख सकते हैं और न ही कोई नए गाने सुन सकते हैं। और अब – – Metro से भी परहेज़।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल चलती मेट्रो में सरेआम अश्लीलता कर रहे हैं। पब्लिक प्लेस पर युवक और युवती मेट्रो में खंभे के सहारे खड़े हैं और बिना आसपास के लोगों की परवाह किये लिप किस कर रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि इन लोगों की हरकत देख लोग शर्म से आंख नीचे कर लेते हैं लेकिन किस कर रहे कपल को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है हालाकिं यह वीडियो कब और कहाँ का है, इस बात की जानकारी नहीं आ पाई है। एक यूजर ने लिखा कि रोज़ दिल्ली मेट्रो से ऐसे वीडियो या तस्वीरें आ हीं जाती हैं बच्चों के साथ वेब सीरीज देख नहीं सकते,गाना सुन नहीं सकते, फ़िल्म देख नहीं सकते और अब मेट्रो से भी परहेज़।
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो औऱ फोटो
ये पहला मर्तबा नहीं है जब किसी कपल का वीडियो और फोटोज वायरल हुए हो। इससे पहले भी कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए हैं। हाल ही में बिकिनी पहनकर मेट्रो में बैठी हुई लड़की का फोटो वायरल हुआ था।
ALSO READ : रीवा : मऊगंज तहसील बना भ्रष्टाचार का केंद्र
ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जनसरोकार के चलते इस खबर को प्रकाशित किया जा रहा है। जन आधार न्यूज़ इस खबर की किसी भी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए‘
डीएमआरसी ने कहा कि हम अपने यात्रियों से उस तरह के सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करते हैं, जिसे समाज में स्वीकारा जाए। यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे।
‘मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखें‘
डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है. हम सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखें। डीएमआरसी ने भी कहा कि यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद व्यक्तिगत मामला है, पर यात्रियों से उम्मीद की जाती है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आचर