रीवा : मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई मऊगंज द्वारा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज के हाथों मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
मऊगंज क्षेत्र में आंचलिक पत्रकारों के द्वारा स्थानीय स्तर पर कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार पुलिस के संरक्षण में जगह-जगह बिक रही अवैध शराब, कोरेक्स, गाजा एवं अन्य अपराधों को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित होता रहता है।
मऊगंज पुलिस के खिलाफ भी कई बार समाचार पत्रों में उनकी कमियों को लेकर समाचार लिखा गया। जिसको लेकर पूर्व में पत्रकार साथियों के ऊपर अपराध दर्ज करने की नोटिस तक दी गई वर्तमान समय में 30 अप्रैल को कुछ गोवंश तस्करों को पुलिस ने पकड़ा था।
रीवा : टीआरएस कॉलेज के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण कौन दे रहा है ?
गोवंश तस्करों को छोड़ने पर मऊगंज थाने पर पुलिसकर्मी 22 हजार रिश्वत लेते हुए पत्रकारों के कैमरे में कैद हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा ने उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया।
कुछ ऐसा अंदेशा पत्रकारों को लग रहा था कि स्थानीय पुलिस अपनी नाकामियों को छिपाने को लेकर पत्रकारों के ऊपर फर्जी अपराध कायम कर सकती है। पहले भी पुलिस अपनी नाकामियों को छिपा ने के लिए पत्रकारो पर फर्जी अपराध कायम करने की कोशिश कर चुकी।