Spread the love

हनुमना तहसील के देवरा हल्का का पटवारी अजीत कुमार वर्मा के मुख्यालय में न रहने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण न करने ई-केवाईसी पूर्ण न करने एलआर लिंकिंग लंबित रहने और एनपीसीआई लवित रहने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिलेश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से पटवारी अजीत कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है।

REWA : विधानसभा देवतालाब 72 मे कांग्रेस बंटाधारो के सहारे 2023 के फतेह की तैयारी में, जाने पूरी खबर

निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह मत्ता मिलेगा। निलंबनकाल में पटवारी श्री वर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय हनुमना नियत किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एके सिंह ने बताया कि पटवारी अजीत कुमार वर्मा की कर्तव्य के प्रति शिथिलता, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता एवं कृषकों का कार्य समय पर न करने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा लापरवाही बरतने पर पटवारी अजीत कुमार वर्मा को निलंबित किया है।

BIG BREAKING : अन्नदाता किसानों के लिए जरूरी बड़ी खबर, देखें पूरी खबर

जवा तहसील के कोनी हल्का के पटवारी रामजी शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आधार अपडेशन, मुख्यमंत्री भू-स्वामित्व योजना ग्राउण्ड ट्रपिंग ई-केवाईसी का कार्य शत-प्रतिशत निराकरण न करने एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को सहमतिपूर्वक बंद न कराने तथा बार-बार दिये गये निर्देशों का पालन न करने के कारण त्योंथर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीके पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से पटवारी रामजी शर्मा को निलंबित कर दिया है।

REWA में 53 करोड़ की लागत से बनेगा CM RISE SCHOOL भवन, रीवा कलेक्टर ने किया निरीक्षण

निलंबन अवधि में इन्हें जीवन “निर्वाह भत्ता मिलेगा। निलवनकाल में पटवारी श्री शर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय जवा नियत किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीके पाण्डेय ने बताया कि पटवारी रामजी शर्मा द्वारा जानबूझकर स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही बरतने तथा कर्तव्य के प्रति शिथिलता, अनुशासनहीनता एवं कृषकों का कार्य समय पर न करने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर पटवारी रामजी शर्मा को निलंबित किया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *