मऊगंज – मऊगंज जिले के न्यायालय परिसर मऊगंज मे लोक अदालत लगाकर प्रकरणों का निपटारा किया गया जिसमें चार लाख 35 हजार रुपए का निराकरण बिजली विभाग द्वारा किया गया वही 18 नंबर कोर्ट में दायर फाइल 135 के तहत उसका भी निराकरण किया गया है।
16 नंबर अन्य कोर्ट में जो प्रकरण फाइल दायर नहीं हुई थी उससे पहले ही आज लोक अदालत में निराकरण किया गया। बिजली विभाग द्वारा कुल 34 प्रकरणों का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत मऊगंज में बैंकों द्वारा कोई उत्साह नहीं देखा गया सिर्फ मध्यांचल ग्रामीण बैंक में ही प्रकरणों के निराकरण किए गए वही अन्य बैंकों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्क्रियता बनी रही।
शिवराज के लाडले विधायक को मिल सकती है प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरा सटीक अपडेट
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अलावा यूनियन बैंक के द्वारा स्टाल लगाया गया लेकिन कोई अधिकारी दिखाई नहीं दिए एवं अन्य बैंकों का कोई स्टाल लोक अदालत शिविर में नहीं लगा था।