शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत लुटेरों की गैंग सक्रिय,
इटौरा में प्रसिद्ध मंदिर डोगरा में भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल दान पेटी और
पीतल से बने शेषनाग को लुटेरे मंदिर से लूट ले गए,
लेकिन पुलिस अभी तक इस लूट का खुलासा करने में नाकाम साबित रही।
REWA NEWS : एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में चोरी जैसी वारदात, जाने पूरी खबर
अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि मंदिर तक निशाना बनाया जा रहा है।
कल देर रात समय लगभग 11:00 बजे घर से बदमाशों ने बाइक की लूट को अंजाम दिया,
लेकिन अपने मुकाम तक पहुंचने में नाकाम रहे,
तो गाड़ी में पेट्रोल निकाल कर आग के हवाले कर दिया और वहां से रफू चक्कर हो गए।
स्थानी लोगों ने देखा तो आनन फानन में गाड़ी में लगी आग को बुझाया और
अपने घर के समीप खड़ी कर लिया।
सुबह इस पूरे घटना पर पीड़ित अपनी गाड़ी को अपने घर से
लगभग दूर 300 मीटर के पास पाया और पुलिस को सूचना दी,
लेकिन मरते क्या ना करते सौ नंबर पर इवेंट था तो जाना तो पड़ता ही तो
पुलिस भी अपना फॉर्मेलिटी करने घटना स्थल पहुंची और
पीड़ित को कहा कि गाड़ी चाहे थाने पहुंचा दो चाहे अपने घर ले जाओ करवाई और
लुटेरों को पकड़ने की कोई बात नहीं की गई, तो पीड़ित गाड़ी अपने घर लाया।
अब सवाल ये कि आखिरकार कहां है वो पुलिसिंग जो रीवा को चैन की नीद लेने का दावा करती है ?
और सवाल यह भी की आखिरकार कहां है वह चीता मोबाइल और कहां है
वह पेट्रोलिंग की टीम जो दिन रात शहर के हर इलाकों में गश्त करती है ?