Spread the love

दिल्ली के नोएडा में बैठकर ठग नें रीवा के स्टूडेंट से की ठगी, थाने पहुंचा मामला

रीवा के एक छात्र का विदेश के मेडिकल काॅलेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर

11 लाख रुपयों की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

REWA BREAKING : रीवा जिले में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला स्वतंत्रता, सभ्यता व कलम की इमारत हुई जमीदोज, जानें पूरी ख़बर

मामले की शिकायत शहर के समान थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है।

ठग ने दिल्ली के नोएडा में बैठकर रीवा में ठगी की है उसने पहले किर्गिजस्तान मेडिकल कालेज में

प्रवेश दिलाने का झांसा दिया और 11 लाख की रकम मिलने के बाद फोन ही उठना बंद कर दिया।

REWA BREAKING : क्या भाजपा के वॉशिंग मशीन में धुल पाएंगे अभय मिश्रा के दाग, जानें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक चिरहुला कालोनी निवासी अखिलेश पटेल के भांजे अंश पटेल का

किर्गिजस्तान मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगी की है।

REWA BREAKING : गदर 2 का ऐसा चस्का, घर से 250 km दूर मूवी देखने पहुंची 3 नाबालिक, तीनों नबालिकों के गायब होने से पूरे शहर में मचा हड़कंप, जानें पूरी खबर

उनकी बहन किरण पटेल से आरोपी विनीत जोशी निवासी नोएडा दिल्ली ने संपर्क किया था और

बेटे का मेडिकल कालेज में प्रवेश करवाने का झांसा दिया था।

AMAR REPUBLIC

आरोपी ने महिला को 11 लाख रुपए देने की बात कही थी जिसके एवज में वह कालेज में एडमिशन करवाएगा।

उसकी बातों में आकर उन्होंने आरोपी के खाते में 11 लाख रुपए जून में डाल दिए।

रुपए डालने के बाद आरोपी ने जल्द प्रवेश करवाने का झांसा दिया था।

REWA BREAKING : आखिर क्यों बीजेपी में शामिल हुए अभय मिश्रा, बताईं ये बड़ी बजह

बाद में आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। अपने साथ हुई ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामले को जांच लेते हुये सायबर की मदद से ठग का पता लगाने का प्रयास शुरु कर दिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *