Spread the love

रीवा मे देश के चौथे स्तम्भ पर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बचे दो पत्रकार

जी हाँ खबर रीवा जिले से है जहाँ अग्निबाँण दैनिक सांध्य अख़बार के जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र तिवारी उर्फ़ सोनू,

व अनादि राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के पत्रकार आशीष सिंह परिहार पर ढेकहा छोटी पुल से थोड़ा आगे

राजपूत गन सर्विस के सामने 5 की संख्या मे आए बदमाशों ने उस वक्त अचानक हमला कर दिया

ज़ब दोनों पत्रकार खबर बनाने के लिए जा रहे थे।

REWA BREAKING : क्या भाजपा के वॉशिंग मशीन में धुल पाएंगे अभय मिश्रा के दाग, जानें पूरी खबर

 5 की संख्या मे थे हमलावर

पीड़ित पत्रकार पुष्पेंद्र तिवारी उर्फ़ सोनू ने बताया की 5 की संख्या मे आए,

हमलावरो ने अचानक से अग्निबाँण अख़बार के बारे मे बात किये वा किसी वीडियो के बारे मे पूछे,

ज़ब दोनों पत्रकारों ने कुछ बता पाने मे असमर्थता जाहिर की

तो पांचो बदमाश पत्रकारों पर राड, डंडा, चाकू से हमला कर दिया।

REWA BREAKING : गदर 2 का ऐसा चस्का, घर से 250 km दूर मूवी देखने पहुंची 3 नाबालिक, तीनों नबालिकों के गायब होने से पूरे शहर में मचा हड़कंप, जानें पूरी खबर

भरे बाजार खुलेआम पिटता रहा देश का चौथा स्तम्भ

पत्रकारों पर जिस जगह पर हमला हुआ है वो एक व्यस्त मार्ग है,

व दिन रात लोगों का आवागमन उस रास्ते मे बना रहता है,

लेकिन किसी ने बीच बचाव का कोई प्रयास नहीं किया अपितु कुछ लोग वीडियो बनाने लगे।

जिनकी आवाज को उठाने लिए दिन रात मेहनत किये उन्होंनेपत्रकारों को बचाने का एक प्रयास तक नहीं किया।

REWA BREAKING : आखिर क्यों बीजेपी में शामिल हुए अभय मिश्रा, बताईं ये बड़ी बजह

आखिर क्यों हुआ पत्रकारों पर हमला, आखिर क्या थी वजह

प्रथम दृष्टया पूरा मामला पुरानी रंजिस की ओर इशारा कर रहा है,

क्युकी हमलावरो मे दो लोगों को पत्रकार ने पहचान लिया है,

लेकिन हअभी उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

पत्रकारिता का पेशा ही हमले की मुख्य वजह समझी जा रही,

पत्रकार पुष्पेंद्र तिवारी उर्फ़ सोनू के द्वारा कुछ कोरेक्स बेचने वालों की सूचना पुलिस को दी थी।

REWA NEWS : रीवा जिला शिक्षा अधिकारी की मनमानी आई सामने, वर्किंग डे पर भी कार्यालय में लगा अंदर से ताला, जानें पूरी खबर

जिसकी वजह से अपराधियों ने एकत्र होकर यह कारनामा किया है।

आखिर पत्रकार की सुरक्षा कौन करेगा, पुलिस को मुजरिम मिला,

वकील को मिला क्लाइंट पत्रकार को क्या मिला ये आज सर्ववीदित है।

Amar republic

फिर भी अजीब सनकी किस्म के होते हैं ये पत्रकार सुबह से एक झोला लेकर घर से निकलते हैं।

शाम को खाली हाँथ वापस घर आते हैं,

लेकर जाते हैं लोगों के ताने अपराधी किस्म के लोगों की गालियां वा पुलिस की नजरअंदाजी।

REWA NEWS : प्रधानमंत्री ने वर्चुअल मध्यम से किया रीवा रेल्वे स्टेशन के कार्यों का भूमिपूजन, देंगे बड़ी सौगात, जानें पूरी खबर

पत्रकारों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है

पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की घटना दर्शाती है कि पत्रकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण और चिंता का विषय है।

पत्रकारों का कार्य निर्वाह देश की जनता को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और

अन्य मुद्दों पर जानकारी प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण होता है।

REWA NEWS : मतदाता सूची में दो स्थानों में नाम होने पर हो सकती है एक साल की सजा और जुर्माना, जानें पूरी खबर

समाचार संगठन, सरकार वा सामाजिक संगठनों को मिलकर पत्रकारों की सुरक्षा के बारे मे प्रयास करना चाहिए

समाचार संगठनों, सरकारों और सामाजिक संगठनों को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए

ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

REWA NEWS : सेक्टर ऑफिसर चुनाव की तैयारियों में समन्वय करें, हर मतदान केंद्र में 50 महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराएं – कलेक्टर, जानें पूरी खबर

विशेषज्ञों की मदद से पत्रकारों को सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देनी चाहिए और

उन्हें सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता है। पत्रकारों पर हमले को एक निंदनीय अपराध की श्रेणी मे रखा जाना चाहिए,

और हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा तथा

पत्रकारों को न्याय मिले और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *