Spread the love

  1. *आप को सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना एक-एक कार्यकर्ता के मेहनत का फल-रानी अग्रवाल*

  2. *समय रहते सुधर जायें शासन

  • आम आदमी पार्टी के द्वारा चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के बगदरा में जन सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसकी,जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबसे कम समय मे एक राष्ट्रीय पार्टी बन के उभरी हुई है,ये कही न कही हमारे एक एक कार्यकर्ता के मेहनत का फल है,पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर जनता को सिर्फ लूटने के काम किया है,चाहे बिजली की बिल के माध्यम से हो रसोई गैस के माध्यम से हो ये दोनों पार्टियां मात्र जनता को लूटने का काम किया है,आगे रानी अग्रवाल जी मे कहा कि आप सब मात्र एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिये मध्यप्रदेश की दशा और दिशा बदल के रख दूंगी।

जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने जनता को संबोधित करते हुए जम कर शासन और प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया,आगे उन्होंने कहा कि आज का वर्तमान समय ऐसा चल रहा है जैसे कि अंग्रेजों की सरकार पुनः आगयी हो लेकिन यदि हमारे देश की महापुरुषों ने अपने आपको शहीद कर के देश को आजाद कराया था उसी तरह से हमारे सिंगरौली की जनता भी सत्ताधारी पार्टी एवं इनके दबाव में आकर काम करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ में जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा,भले ही जेल जाना पड़े लेकिन सिंगरौली की जनता के साथ इस तरह से नाइंसाफी नही होने देंगे,सिंगरौली के फ़ंड को यदि एक साल रोक दिया जाए तो वास्तव में सिंगरौली जिला को स्वर्ग बनने से कोई नही रोक पायेगा, चितरंगी के कुछ क्षेत्रों की जमीन बिक्री पर शासन के द्वारा रोक लगाई गई है,गरीब, किसान,मजदूरों एक ही चारा है जमीन जिसको बेच कर वो अपने बच्चों की पढाई करवाते हैं,अपने लड़कियों की शादी करते हैं लेकिन यहाँ अंग्रेजी सरकार का कानून लागू किया गया है जो कि सरासर गलत है सरकार को इस पर गौर करना चाहिए। Aam aadmi party Also read : मध्‍य प्रदेश में मतदाताओं का होगा सर्वे, घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ*

जनसभा के कार्यक्रम में मेन विंग की जिला उपाध्यक्ष अनिता वैश्य,अखण्ड प्रताप सिंह,एसएसी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रामकृष्ण कोल,महिला विंग जिला सचिव प्रियंका श्रीवास्तव,ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष राम कृपाल सिंह, युथ जिलाध्यक्ष नीरज कुशवाहा,युथ उपाध्यक्ष संदीप चंदेल,मुकेश बैस,श्यामसुन्दर विश्वकर्मा,कार्यक्रम के आयोजक-महादेव सिंह,बीरेंद्र बैस लल्ले,शमसेर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह,अनिता पनिका एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *