Spread the love

मध्‍य प्रदेश में मतदाताओं का होगा सर्वे, घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ*

मध्‍यप्रदेश में मतदाताओं का होगा सर्वे
मध्‍य प्रदेश में मतदाताओं का होगा सर्वे, घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ*

*मप्र में 16 मई 2023 तक चलेगा अभियान, नाम जोड़ने, मृतकों के हटाने और होगा संशोधन*

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अगस्त-सितंबर में होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पहले प्रदेश में आयोग आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मतदाताओं का सर्वे होगा। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) घर-घर पहुंचेंगे। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और संशोधन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बीएलओ अपने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर जाकर सर्वे करेंगे। मतदाता सूची में एक ही नाम के कई मतदाताओं के नाम होते हैं।

ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उनका आधार नंबर लिया जाएगा ताकि दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं का नाम एक स्थान से हटाए जा सकें।

  1. Also read – Sidhi News: बहुत जल्द होगा बड़े भू माफिया गैंग का खुलासा ।

इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए र्हैं कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदान केंद्र पर डेढ़ हजार से अधिक मतदाता न हों। मतदाता को मतदान करने दो किलोमीटर से अधिक दूर न जाना पड़े और एक परिवार के सभी मतदाताओं के नाम एक ही केंद्र पर हों, इसका ध्यान रखा जाए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *