Spread the love

थाना हनुमना पुलिस ने जिला रीवा के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गये कुल 19 नग मोबाईल सातिर आरोपिया से किये बरामद

वही दूसरे अपराध कायमी के 24 घंटे के अन्दर चोरी गये नगदी को किया बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक सिह के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा,

श्री विवेक कुमार लाल, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में,

थाना प्रभारी हनुमना चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में,

हनुमना पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर थाना हनुमना के अलग अलग इस्तगासा एवं

अपराध मे जिला रीवा के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गयी कुल 19 नग मोबाईल कीमती दो लाख रूपये को बरामद किया।

MP BREAKING : चुनावी रण की तैयारी‌ ? युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक, जानें पूरी खबर

तथा अन्य प्रकरण मे घर का ताला तोडकर नगदी चोरी करने वाले

विधिविरूद्ध बालक के कब्जे से चोरी गये नगदी कुल 33000 रूपये को 24 घंटे के अन्दर बरामद किया।

तथा इस्तगासा के आरोपिया मुन्नी पटेल तथा विधिविरूद्ध बालक को संबंधित न्यायालय पेश किया गया है।

Amar republic

घटना का संक्षिप्त विवरण 1. थाना हनुमना मे दिनांक 01.07.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई

कि शाहपुर मोड मे एक महिला 15-20 मोबाईल एक झोला मे ली है।

सस्ते दाम मे लोगो को बिक्री करने की बात कर रही है ऐसा लग रहा है कि चौरी की मोबाईल है ,

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही स्टाफ के शाहपुर मोड कस्बा हनुमना पहुचा जो एक महिला एक झोला मे मोबाईल ली हुई मिली।

नाम पता पूछने पर अपना नाम मुन्नी पटेल पति रामदरश पटेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम विझोली थाना हनुमना जिला रीवा की होना बतायी

तथा गवाहो के समक्ष मुन्नी पटेल से मोबाईल रखने के संबंध मे कागजात (रसीद) चाहा गया जो नही होना बतायी।

BIG BREAKING : सेवानिवृत्त हुए शिक्षामित्र ‌राममित्र द्विवेदी, जानें यहां

मोबाईल चोरी करना बतायी दोनो गवाहो के समक्ष उक्त महिला का मेमोरेण्डम कथन पूछताछ कर लेख किया गया।

जो अपने मेमोरेण्डम कथन मे रीवा शहर मऊगंज कस्बा, हनुमना कस्बा मेला, बस,

आटो एवं भीड़ भाड़ वाले स्थान से चोरी करना बतायी।

BIG BREAKING : सेमरिया विधायक कि स्वच्छ छवि को धूमिल करना युटुबर और आम आदमी पार्टी के नेता को पड़ा महंगा , जाने पूरा मामला

कुल मोबाईल 19 नग झोले मे मिला गवाहो के समक्ष 19 नग मोबाईल जप्त कर सातिर आरोपिया मुन्नी पटेल को गिरफ्तार किया

तथा इस्तगासा कायम कर न्यायालय पेश किया गया है।

2. थाना हनुमना मे दिनांक 01.06.2023 को फरियादी आदेश सिह पिता स्व. गोविन्द सिंह उम्र 25 साल निवासी मिसिरपुरा थाना हनुमना जिला रीवा का लिखित आवेदन पत्र

अपने पुराने घर ग्राम मिसिरपुरा से दिन मे ताला तोडकर अज्ञात आरोपियो द्वारा कुल नगदी 33000 रूपये चुराकर ले जाने के संबंध मे पेश किया।

जिसकी रिपोर्ट पर अपराध धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

MP BREAKING : बागियों ने भाजपा को किया बेचैन, शिवराज की चेतावनी का भी नहीं हो रहा असर, पढ़िए पूरी खबर

जिसे दस्तयाब कर जप्त किया गया तथा विधिविरूद्ध बालक को संबंधित न्यायालय पेश किया गया है।

इस्तगासा क्रमांकः 01/23 धारा 41(ए-4) जा. फौ, 379 भादवि.

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *