Spread the love

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक है , लाडली बहना योजना के फार्म पूरे मध्यप्रदेश में भरे गए थे अब उन्हीं में से पात्र हितग्राहियों  का चयन करने के बाद पूरे प्रदेश में प्रमाण पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इस अवसर पर सिरमौर नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यकम में नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह कहा कि आज महिलाओं को मिल रहे स्वीकृति पत्र इस बात के प्रमाण हैं कि उन्हें 10 जून को लाड़ली बहना योजना से एक हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से महिलाओं की तथा उनकी गृहस्थी की छोटी-मोटी आवश्यकताएं पूरी हो जाएंगी।

अपनी दुर्गति से निजात के लिए बेताब जनता को अब दिखाई दे रहा है, आम आदमी पार्टी का सहारा, जाने पूरी खबर

इससे परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। महिलाओं ने जिसकी कल्पना भी नहीं की थी ऐसा उपहार मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को दिया है। जब लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी तो कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था। इस योजना से प्रदेश की 49 लाख बेटियाँ लाभान्वित हुई हैं। इस योजना ने बेटियों के प्रति समाज और परिवार का दृष्टिकोण बदल दिया है।

अब बेटी के जन्म में भी उत्सव होता है और उसे परिवार में बेटे के समान ही सम्मान प्राप्त है। मुख्यमंत्री जी ने बेटियों को तरक्की का अवसर देने के बाद उनकी माताओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की है। कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों का जीवन बदल दिया उसी तरह लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए विकास का बड़ा अवसर साबित होगी।

मैहर : रेमकी के बदतमीज कर्मचारी कभी भी हो सकते है जनता के गुस्से का शिकार, जानिए क्या है मामला ?

गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार में घर गृहस्थी चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की ही रहती है। सीमित संसाधनों में कई बार उनकी छोटी-मोटी जरूरतें भी पूरी होना कठिन हो जाता है। लाड़ली बहना योजना से हर माह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि इस कठिनाई को दूर करेगी। अब घर की आवश्यकताओं, बच्चों की पढ़ाई, दवाई तथा अन्य कार्यों के लिए उन्हें मुखिया के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

इस राशि से बचत करके वे संकट में परिवार की मदद भी कर सकेंगी। मुख्यमंत्री जी ने अपनी बहनों को जो वचन दिया है आज वह पूरा हो रहा है। बहनों को आज स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हें 10 जून को एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी। महिलाएं इस राशि का उचित उपयोग करेंगी।


Spread the love
One thought on “BIG BREAKING : मुख्यमंत्री का वचन कब हो रहा है पूरा‌ ? देखें पूरी रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *