Spread the love

SEMARIYA NEWS : सेमरिया पूर्व विधायक एवं शराब माफिया राजनीतिक जमीन खिसक जाने के डर से बच्चों के झगड़े को राजनीतिक रंग देकर वर्तमान विधायक झगड़े में शामिल करने की साजिश में हुए नाकामयाब

सेमरिया विधानसभा में चुनावी वर्ष की शुरुआत से ही कांग्रेस नेता द्वारा गरीबों को ढाल बना कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया गया था, ताजा मामला ग्राम पंचायत भेलौंड़ी का है जहां बीते कुछ दिन पहले बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे खेल के दौरान बच्चो में किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी,बात इतनी बढ़ गई कि बच्चो का विवाद बढ़ कर बड़ों तक पहुंच गया, जिसको लेकर आदिवासी परिवार और ब्राम्हण परिवार में मार पीट हो गयी।

BIG BREAKING : TRS COLLEGE में भारी अराजकता का माहौल परीक्षा जैसे कार्य में नियमित प्राध्यापक रहते हैं नदारद, जाने पूरी खबर

तब इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई और जैसे ही इस बात कि ख़बर भूत पूर्व विधायक कॉंग्रेस नेता अभय मिश्र को हुई तो अपनी आदत से मजबूर नेता ने गरीबों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया,और जिसका सीधा आरोप सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के माथे पर फिर से मढ़ना शुरू कर दिया और अनगिनत बेबुनियाद आरोप भी लगाए गए । वहीं जब इस बात की जानकारी लेने मीडिया की टीम सेमरिया विधानसभा के भेलौंड़ी गांव जमीनी हकीकत जानने पहुंची तो सत्यता सामने आ गई ग्रामीणों ने साफ साफ बताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेसियों को हार का डर सता रहा है तो विधायक केपी त्रिपाठी की छबि धूमिल करने की साजिस रच दी गई।

MAUGANJ NEWS : परिषद अध्यक्ष ने पार्षदों के आरोप को बताया निराधार, जाने पूरी खबर

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की बच्चो बच्चो कि लड़ाई में बात बढ गई थी जिसमें आदिवासी परिवार के और ब्राह्मण परिवार के लोगों में मारपीट हुई जिसका सेमरिया थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ लेकिन राजनीतिक गिद्ध द्वारा आदिवासी समाज के लोगो को जबरदस्ती ऑटो में भरकर रीवा लाया गया और मीडिया बाजी कर थाने में आवेदन भी दिलवाया गया | पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आए है जिनमे सेमरिया विधानसभा के मामलों पर दूसरी विधानसभाओं और दूसरे जिले के लोगों से बयान लेकर सेमरिया का बता कर साजिश रची है,
भूत पूर्व विधायक की राजनीति तो समाप्त ही हो गयी है, कोई जनाधार क्षेत्र में बचा नहीं है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *