सतना में 20 अगस्त को आप पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह का कार्यक्रम सतना में आयोजित किया गया था
जहां पर आप पार्टी द्वारा 10 वचन पत्र जारी किए गए थे।
जिसको लेकर मऊगंज विधानसभा आप नेता पंडित उमेश त्रिपाठी द्वारा
10 वचन पत्र का वाचन किया गया जिसमें बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार,
किसान, महिला सुरक्षा, कर्मचारियों का नियमितीकरण पेंशन जैसे कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर
MAUGANJ NEWS : मऊगंज कलेक्टर की पहल से बेटी रिशा की पढ़ाई हुई आसान, जाने पूरी खबर
वचन पत्र को प्रेस वार्ता कर दोहराया गया उनका आरोप था कि
सतना की जगह रीवा कार्यक्रम निश्चित किया गया था
किंतु द्ववेस पूर्ण राजनीति के दबाव में स्थान बदला गया।
MAUGANJ NEWS : मऊगंज कलेक्टर की फटकार से रात में ही सुधरी बिजली व्यवस्था, जाने पूरी खबर
प्रदेश को सभी पार्टियों अब तक बीमारू हालत में खड़ी कर चुकी है।
आप पार्टी की सरकार बनने पर 10 वचन पत्र के आधार पर जनता मुफ्त में सुविधा दी जाएगी,
आप का आरोप था कि कुछ पार्टियां जो खुद अपना और दूसरे का टिकट बांट रही हैं।
MAUGANJ NEWS : कलेक्टर द्वारा पीएम श्री विद्यालय का किया गया निरीक्षण, जाने पूरी खबर
जबकि टिकट बांटना शीर्ष नेताओं का काम है
प्रदेश में सरकार बनने पर 10 वचन पत्र को हम जनता के लिए समर्पित करेंगे।