Spread the love

मऊगंज। बहुप्रतीक्षित मऊगंज को जिला बनाया गया यह आमजन व समग्र विकास के लिए सुखद खबर

किंतु मूलभूत सुविधाओं व्यवस्थाओ से वंचित यह क्षेत्र विकास की एक पायदान भी नहीं चल पाया।

ऐसे कई कार्यालय हैं जहां अव्यवस्थाओं के चलते कर्मचारी समय पर सेवा नहीं दे पाते एवं

जनमानस को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं समय पर नहीं पहुंच पाती।

MAUGANJ NEWS : मऊगंज होगा मध्य प्रदेश का 53 वां जिला, 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ ही आधिकारिक रूप से जिला घोषित कर दिया जाएगा, जानें पूरी ख़बर

वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों का शिकार अक्सर कर्मचारी होते हैं,

चाहे मामला देवतालाब का हो या फिर मऊगंज का,

ज्यादातर बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी साख और

कुर्सी बचाने के चक्कर में निचले स्तर के कर्मचारियों पर व्यवस्था के नाम पर अपनी भड़ास निकालते हैं।

दुर्घटना चाहे प्राकृतिक हो या अप्राकृतिक छोटे कर्मचारी अपनी खुद की नौकरी बचाए या

फिर सस्पेंशन के अलावा स्थानांतरण का तोहफा स्वीकार करें।

Amar republic

असुविधाएं अनंत

बिजली विभाग मऊगंज में सैकड़ों वर्ष पुरानी कार्यालय है,

जहां दरकती दीवारें टूटी छत जिससे बरसात क्या गर्मी में भी काम करना मुश्किल है।

MAUGANJ NEWS : आप पार्टी का चुनावी शंखनाद का हो रहा आगाज, जानिए कब और कहां से ?

कर्मचारियों के पास सरकारी संसाधन ना के बराबर है,

वहीं बिजली व्यवस्था में 15 वर्ष पुरानी केविल को जोड़ तगोड कर कर्मचारी उपभोक्ताओं को सेवा दे रहे हैं।

जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व शासन द्वारा विभागीय व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा,

घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं में इन्हीं कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया जाता है।

MAUGANJ NEWS : विधानसभा अध्यक्ष ने की लाडली बहन योजना की समीक्षा बैठक, जाने कौन होगा पात्र और कौन अपात्र !

कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को आवास वाहन आधुनिक उपकरण दस्ताने बूट लाइट,

इन सब की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है,

इसके बावजूद जान जोखिम में डालकर सरकारी फरमानो का पालन करते हुए जन सेवा कर रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *