मऊगंज। अब मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बनने जा रहा है 15 अगस्त को
ध्वजारोहण के साथ ही इसे आधिकारिक रूप से जिला घोषित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को मऊगंज आगमन पर
मऊगंज को मध्यप्रदेश का नया जिला बनाने की घोषणा की थी
और कहा था कि 15 अगस्त को मऊगंज में परेड के साथ जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा।
15 अगस्त को अब कुछ ही दिन बाकी हैं,
ऐसे में परेड के रिहर्सल को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह ने दो पुलिस अधिकारियों को मऊगंज में तैनात किया है,
जिनमें से सूबेदार अमित विश्वकर्मा को परेड कमांडर एवं
उप निरीक्षक विकास सिंगौर को टू आईसी नामांकित कर मऊगंज परेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
MAUGANJ NEWS : आप पार्टी का चुनावी शंखनाद का हो रहा आगाज, जानिए कब और कहां से ?
8:00 से 10 बजे एवं शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक सीएम राईज हायर सेकेंडरी स्कूल मऊगंज के
मैदान में प्रतिदिन रिहर्सल परेड के साथ 15 अगस्त को मुख्य परेड संपादित करेंगे।
साथ ही अन्य प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित कर
अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं परेड ग्राउंड का मरम्मत कार्य एवं लाइनिंग इत्यादि की व्यवस्था करेंगे।