Spread the love

मऊगंज। अब मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बनने जा रहा है 15 अगस्त को

ध्वजारोहण के साथ ही इसे आधिकारिक रूप से जिला घोषित कर दिया जाएगा।

MAUGANJ NEWS : नवीन जिला मऊगंज 15 अगस्त से आएगा अस्तित्व में, मऊगंज के लिए ऐतिहासिक होगा 15 अगस्त का दिन, जानें पूरी खबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को मऊगंज आगमन पर

मऊगंज को मध्यप्रदेश का नया जिला बनाने की घोषणा की थी

MAUGANJ NEWS : विधानसभा अध्यक्ष ने की लाडली बहन योजना की समीक्षा बैठक, जाने कौन होगा पात्र और कौन अपात्र !

और कहा था कि 15 अगस्त को मऊगंज में परेड के साथ जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा।

15 अगस्त को अब कुछ ही दिन बाकी हैं,

Amar republic

ऐसे में परेड के रिहर्सल को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह ने दो पुलिस अधिकारियों को मऊगंज में तैनात किया है,

जिनमें से सूबेदार अमित विश्वकर्मा को परेड कमांडर एवं

उप निरीक्षक विकास सिंगौर को टू आईसी नामांकित कर मऊगंज परेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

MAUGANJ NEWS : आप पार्टी का चुनावी शंखनाद का हो रहा आगाज, जानिए कब और कहां से ?

8:00 से 10 बजे एवं शाम 4:00 बजे से 5:30 बजे तक सीएम राईज हायर सेकेंडरी स्कूल मऊगंज के

मैदान में प्रतिदिन रिहर्सल परेड के साथ 15 अगस्त को मुख्य परेड संपादित करेंगे।

MAUGANJ NEWS : विधानसभा अध्यक्ष ने की लाडली बहन योजना की समीक्षा बैठक, जाने कौन होगा पात्र और कौन अपात्र !

साथ ही अन्य प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित कर

अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं परेड ग्राउंड का मरम्मत कार्य एवं लाइनिंग इत्यादि की व्यवस्था करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *