Spread the love

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया

स्कूल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए

गर्ल्स हॉस्टल की वार्डेन के पास अन्य हॉस्टल का प्रभार भी होना बताया गया।

MAUGANJ NEWS : आप पार्टी का 10 वचन सरकार बनने पर होगा लागू, पढ़िए पूरी खबर

निर्देश दिए गए कि यहां इसी स्कूल की शिक्षक को वार्डेन का प्रभार देने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए,

स्कूल ग्राउंड मे मिड डे मील का सेंटर किचन भी है जिसका इंस्पेक्शन किया गया।

खाने की गुणवत्ता चेक की गई, सैंपल के रूप मे दाल चावल तथा सब्जी के सैंपल रखे हुए थे,

जो चेक किए गए गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए गए तथा मेन्यू अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए गए।

MAUGANJ NEWS : मऊगंज नया जिला है इसे नया दिखना चाहिए और लोगों को महसूस होना चाहिए – कलेक्टर, जाने पूरी खबर

मीठा पानी सप्लाई प्लांट का निरीक्षण

मध्य प्रदेश अर्बन सर्विस इंप्रूवमेंट प्रोग्राम पैकेज अंतर्गत केएनके कंपनी द्वारा

वर्ष 2017 में 51 करोड़ की लागत से शहर में घर-घर मीठा पानी पहुंचाने,

MAUGANJ NEWS : मऊगंज कलेक्टर की फटकार से रात में ही सुधरी बिजली व्यवस्था, जाने पूरी खबर

इस योजना की शुरुआत की गई थी, अभी तक शहर में पूर्ण रूप से पानी सप्लाई कनेक्शन नहीं हो पाया

साथ ही गंदे पानी सप्लाई की शिकायत मिल रही थी।

AMAR REPUBLIC

जिसको लेकर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव प्लांट पहुंचकर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा

पानी के गुणवत्ता का परिक्षण कराया गया।

MAUGANJ NEWS : मऊगंज कलेक्टर की पहल से बेटी रिशा की पढ़ाई हुई आसान, जाने पूरी खबर

पानी का टीडीएस रेटिंग एवं शुद्धता का परीक्षण किया गया,

परीक्षण उपरांत पानी में गुणवत्ता लाने समय पर घर-घर पानी पहुंचाने साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए।

AMAR REPUBLIC

चौराहा एवं सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश

कलेक्टर मऊगंज द्वारा यातायात सुधारने एवं सुगमतापूर्ण सुरक्षित यात्रा करने के

उद्देश्य से सबसे ज्यादा व्यस्त कॉलेज चौराहे के पास चौराहा पॉइंट बनाने के निर्देश दिए गए।

नया जिला सुंदर साफ तथा आकर्षक रूप में दिखाई दे, इसके लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने के भी निर्देश दिए गए।

AMAR REPUBLIC

इसके पहले परिषद द्वारा चौराहा निर्माण के लिए डीपीआर तैयार किया गया था,

किंतु निरीक्षण के बाद कलेक्टर द्वारा नए तरीके से डीपीआर बनाने के निर्देश नगर परिषद को दिया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन सीएमओ महेश पटेल उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *