मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तय नहीं की गई।
वहीं बीजेपी ने अपने पहली लिस्ट जारी करते हुए 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
कांग्रेस भी जल्द फस्ट लिस्ट जारी कर सकती है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बेहद करीब आ रहा है।
इसके चलते पूरे प्रदेश में सियासी माहौल काफी गर्म है।
इस चुनावी रेस में बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है।
वहीं कांग्रेस की बात करें तो वह भी बहुत जल्द अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जनता के सामने पेश करेगी।
ऐसे माहौल में मीडिया के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है।
जिसमें 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है।
इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है।
ऐसे सियासी माहौल के बीच जनता के मन में क्या है,
ये जानने के लिए मीडिया के लिए सी-वोटर ने बीजेपी से जुड़ा सवाल किया गया।
एमपी में 39 सीटों पर अभी ही उम्मीदवारों का एलान कर क्या बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है ?
इस पर लोगों ने बेहद चौंकाने वाला ओपिनियन दिया है,
एमपी में 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है?
जवाब में 45 % ने हाँ का जबाब दिया है और बाकि सभी ने इसमें चुप्पी साध ली
इस समय मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है।
बीजेपी ने 2023 के चुनाव के लिए अभी तक किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा तो नहीं बनाया है।
वहीं 19 अगस्त को कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि
घोटालो में जो लाखों करोड़ रूपया उड़ाया गया है,
वह मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है।