सतना। लाडली लक्ष्मी वाटिका में 24 घण्टे ताला लटके रहने से लोकार्पण पर खड़े हुए सवाल, स्मार्ट सिटी परियोजना से गहरा नाला कालेज के बगल में बनाये गए लाडली लक्ष्मी वाटिका को 2 नवम्बर को सतना सांसद, महापौर, कलेक्टर और कमिश्नर की मौजूदगी में धूमधाम से लोकार्पण कर खूब सुर्खियां बटोरी गई थी।
MP BREAKING : बागियों ने भाजपा को किया बेचैन, शिवराज की चेतावनी का भी नहीं हो रहा असर, पढ़िए पूरी खबर
लेकिन हकीकत में इस लाडली लक्ष्मी वाटिका के लोकार्पण के 8 महीने बाद भी ताला नही खुल सका, लाडली लक्ष्मी पार्क के बाहर से ताला देख लाडलियाँ वापस अपने घर लौट जाती है।
MAUGANJ NEWS : नवनिर्मित सिविल अस्पताल में हो रहा गुणवत्ता विहीन कार्य, जानें पूरी खबर
पार्क में लोकार्पण के 8 महीने बाद भी घटिया स्तर का कांक्रीट वर्क का काम पेटी ठेकेदार द्वारा लगातार किया जा रहा है जिस पर अधिकारियों ने 14% के चलते आंख बंद की हुई है। लोकार्पण के 8 महीने बाद भी ताला न खुलने से अब लोकार्पण करने वाले जिम्मेदारों पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है।