AMAR REPUBLIC
Spread the love

सतना। भाजपा महिला मोर्चा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चुनावी साल में जिस तरीके की स्थितियां अभी नजर आ रही हैं उसका असर संगठन की कार्यप्रणाली में तय पड़ना तो तय है ही साथ ही विपक्ष के हाथ में बयानों के तीर जाते रहेंगे। बहरहाल भाजपा महिला मोर्चे में हालिया विवाद नई कार्यकारिणी को गठन को लेकर सामने आया है। इसमें मोर्चे की महामंत्री प्रीति रैकवार को इस पद से हटा कर काफी कमतर जिला कार्यसमिति सदस्य बना दिया है। इसके बाद से प्रीति ने संगठन के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप अपनी फेस बुक पोस्ट के जरिये तो लगाए ही हैं साथ ही मोर्च संगठन के वाट्सएप ग्रुप में भी अपना विरोध जताया है।

MP BREAKING : लोकार्पण के 8 महीने बाद भी लाडली लक्ष्मी वाटिका का ताला लाडलियों के लिए नही खुला, ये कैसा लोकार्पण, पढ़िए पूरी खबर

यह लिखी पोस्ट

प्रीति रैकवार ने अपनी फेस बुक पोस्ट में लिखा है कि ” पार्टी महिला मोर्चा में लगातार उपेक्षा और गुटबाजी चल रही है। मेरे ही सहयोगी पदाधिकारियों द्वारा मेरे खिलाफ साजिश चल रही है। अब भाजपा महिला मोर्चा के जिला महामंत्री के पद से मुझे हटा दिया गया क्योंकि मैं उस विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध हूं जिसके लिए भाजपा खड़ी है। लेकिन पार्टी के नेताओं ने मेरे लिए महिला मोर्चा की शहर इकाई महामंत्री के रूप में बने रहना असंभव बना दिया। परंतु इस बात का दुख है की जिस पार्टी को असंख्य कार्यकर्ताओं ने खून पसीने से सींचा है उसी पार्टी भाजपा में मेहनतकश कार्यकर्ताओं को साजिसो के तहत दरकिनार किया जा रहा है और चरण चुंबन करने वाले दिखावटी समाजसेवियों को तवज्जो दी जा रही है।

MP BREAKING : बागियों ने भाजपा को किया बेचैन, शिवराज की चेतावनी का भी नहीं हो रहा असर, पढ़िए पूरी खबर

कार्यालय के पदाधिकारी भी सवालों में

प्रीति रैकवार ने इस बात को स्वीकार किया कि इस साजिश में भाजपा कार्यालय के कुछ चेहरे भी हिस्सेदार हैं। चाल चरित्र वाली इस पार्टी में वे लोग मुझे जिसके लिए लाए थे उसमें सफल नहीं हुए। यह भी कहा कि इस मोर्चा अध्यक्ष का रवैया पार्टी के कामकाज करने वाले कर्मठ लोगों के प्रति बेहतर न हो कर कुछ लोगों के इशारों पर चलने वालों के प्रति ही ठीक रहता है। इसी की बलि मैं चढ़ गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *