देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के जमीनी और
कद्दावर नेता राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन की रूपरेखा हुई तय,
ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी के नेता राम बहादुर शर्मा द्वारा बीते वर्षों में लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे
एवं क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर हमेशा प्रमुखता से आवाज उठाई है
क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है रामबहादुर शर्मा की लोकप्रियता
देवतालाब में विधानसभा क्षेत्र 72 देवतालाब के बृजेन्द्र शुक्ला पूर्व जनपद अध्यक्ष ,
आनंद सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, उमाशंकर त्रिपाठी अध्यक्ष, कृषक कृषि प्रकोष्ठ स्यामबिहारी मिश्रा,
उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, महासचिव अंकुर सिंह, विधानसभा युवा अध्यक्ष रामप्रताप वर्मा,
महासचिव शिवेंद्र सिंह मण्डलम, अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, मण्डलम अध्यक्ष ओंकार चौबे,
जिलाध्यक्ष किसान संघ तेजप्रताप तिवारी, सेक्टर अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, सेक्टर अध्यक्ष
अशोक चौबे, विपिन सिंह, श्री रामलाल आदिवासी, सुशील तिवारी, श्री रामरूप तिवारी,सत्यम द्विवेदी,
अध्यक्ष एन एस यू आई हिन्छलाल साकेत, श्री रामसजीवन पटेल, श्री बृजेश दुबे श्री रामलाल कोल,
सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित होकर एक राय से दिनांक 20/07/23 को नईगढ़ी,
एस डी एम कार्यालय के सामने दिनांक 21/07/ 23 को देवतालाब विद्युत मंडल कार्यालय के सामने
दिनांक 27/07/23 को मनिकवार विद्युत मंडल कार्यालय के सामने अघोषित विद्युत कटौती जले ट्रांसफार्मर बदलने,
आवारा पशुओं से फसल की रखवाली पेयजल की समस्या आदि के बारे में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।
जिसका समय 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा।
MAUGANJ SPECIAL : मऊगंज के सियासी समर में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें सिर्फ यहां
राम भादू शर्मा द्वारा समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ समस्त पदाधिकारियों जनता जनार्दन से अपील है कि
निर्धारित समय स्थान पर पहुंच कर अपनी सहभागिता देकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने एवं
जन्ताजनार्दन के हितैषी कार्यो के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता का संदेश देने का आह्वान किया गया है।