AMAR REPUBLIC
Spread the love

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने विगत माह कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी किया है। इसमें जिन छात्रों का परिणाम पूरक रहा, उनके लिए पूरक परीक्षा में बैठने फार्म जारी किए गए हैं। जिन छात्रों ने पुर्नगणना के लिए आवेदन किया है, उनके परिणाम आने के उपरांत वह परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले यानि 16 जुलाई तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।

HIGHER EDUCATION NEWS : कॉलेज का चुनाव करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

माशिमं ने 17 जुलाई से पूरक परीक्षा कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। साथ ही; ऑनलाइन फार्म भर चुके छात्रों के प्रवेश पत्र 30 जून तक जारी करने की बात कही है। गौरतलब है कि माशिमं ने विगत मार्च माह में कक्षा 10वीं, 12वीं की यह मुख्य परीक्षा कराई थी। कक्षा 10वीं की इस परीक्षा में जिले के 30 हजार 334 छात्र शामिल हुए, जिसमें से 16 हजार 356 छात्र उत्तीर्ण हुए और 3300 छात्रों का परिणाम पूरक रहा। शेष 10 हजार 678 छात्र अनुतीर्ण हो गए।

HIGHER EDUCATION NEWS : आठ लाख रु. की वार्षिक आय वाले एससी-एसटी बच्चों को भी छात्रवृत्ति, जाने पूरी खबर

ऐसे ही, कक्षा 12वीं की परीक्षा में ज़िले के 30 हजार 899 छात्र बैठे थे। इनमें से 15 हजार 497 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि 5 हजार 801 छात्रों का परिणाम पूरक रहा। वहीं, 9 हजार 601 छात्र फेल हो गए। अब कक्षा 10वीं के 3300 और 12वीं के इन 9601 छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है।

BIG BREAKING : अन्नदाता किसानों के लिए जरूरी बड़ी खबर, देखें पूरी खबर

10वीं की 24 तक चलेगी परीक्षा

माशिमं द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 17 जुलाई को कक्षा 12वीं के एक विषय में पूरक छात्रों की परीक्षा होगी। कक्षा 12वीं के सभी संकाय के पूरक छात्रों की परीक्षा इस एक दिवस में ही हों जायेगी। इसके पश्चात कक्षा 10वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से आरम्भ होगी, जो 24 जुलाई तक चलेगी। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *