गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के बी.आर. अम्बेडकर होस्टल मे लगातर आ रही,
विभिन्न समस्याओं को लेके समस्त छात्रों ने प्रशासनिक भवन जाके कुलपति के नाम आवेदन देके अवगत कराया गया।
छात्रों ने बताया कि छात्रावास में वर्तमान में तकरीबन दो सौ छात्र रह रहे हैं।
इसके बावजूद छात्रावास में मौलिक सुविधाओं की व्यवस्था भी समुचित ढंग से नहीं हो पा रही है।
इसके लिए उन लोगों ने कई बार छात्रावास अधीक्षक को आवेदन भी दिया,
लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। छात्रों ने बताया कि छात्रावास के चारो ओर कचरा का अंबार लगा हुआ है।
बिजली जाने के बाद पूरा छात्रावास अंधेरे में डूब जाता है।
इसकी वैकल्पिक व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है।
जबकि छात्रावास एवं यूनिवर्सिटी मे करोड़ों रूपए खर्च करके पूरे छत पे सोलर पैनल लगवाए हुए 1 वर्ष हो गए,
लेकिन इसको आज तक उपयोग में नहीं लाया जा रहा है।
एक वर्ष के लिए छात्रावास शुल्क के रुप में बारह हजार रुपये लिए जा रहे हैं, लेकिन सुविधा नदारद है।
छात्रों से आईडी कार्ड के लिए 50-50 रुपये लिए गए थे छात्रों को 1 वर्ष पूर्ण होने चले,
लेकिन अभी तक छात्रावास द्वारा आईडी कार्ड नहीं प्रदान किया गया।
छात्रों के रूम मे किसी को पंखा तो किसी को लाइट की दिक्कत एवं
छात्रावास द्वारा निर्धारित खाने के मेन्यू के हिसाब से न तो खाना दिया जाता एवं
विश्वविद्यालय के छात्रों के फीस मे सीधे 2 से 4 हजार की बढोत्तरी कर दी गयी।
छात्र के हित मे जिस पैसों का उपयोग होना चाहिए उसका उपयोग पता न किस क्षेत्र में किया जा रहा है।