Spread the love

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक दर्दनाक वाक्या हुआ।

यहां के एक आदिवासी दंपती ने घर के बर्तन बेचकर बच्चे का इलाज करवाया।

पांच दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई तो उनके पास शव को घर ले जाने के भी पैसे नहीं थे।

मजबूरन बेटे के शव को अस्पताल में छोड़ गए। पूरे चार दिन बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सका।

Amar republic

सीहोर में एक दर्दनाक वाक्या हुआ

सीहोर। एमपी के सीहोर में एक दर्दनाक वाक्या हुआ।

यहां के एक आदिवासी दंपती ने घर के बर्तन बेचकर बच्चे का इलाज करवाया।

पांच दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई तो उनके पास शव को घर ले जाने के भी पैसे नहीं थे।

MP BREAKING : पिपराही कांड को लेकर एकजुट हुआ वैश्य समाज ! कडी कार्यवाही की मांग, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन, जानें पूरी खबर

मजबूरन बेटे के शव को अस्पताल में छोड़ गए। पूरे चार दिन बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सका।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मर्च्युरी में ही बेटे के शव को छोड़ दिया,

गरीब मां-पिता ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मर्च्युरी में ही बेटे के शव को छोड़ दिया था।

MP BREAKING : विंध्य क्षेत्र में कट सकती है आधा दर्जन भाजपा विधायकों की टिकट, जानें पूरी खबर

एक सामाजिक संस्था को जब इसकी जानकारी मिली तो

उन्होंने देवगांव से पिता लालू और मां निर्मला बाई को भोपाल बुलवाया और यहीं बेटे का अंतिम संस्कार करवाया।

देवगांव की निर्मला ने 16 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था।

बच्चा जन्म से ही बीमार था। उसे बुदनी के शासकीय अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया।

MP BREAKING : शिवराज के राज में जानवर बना इंसान, एमपी में दूसरा पेशाब कांड

परिवार के पास बच्चे के इलाज के लिए भोपाल ले जाने लायक भी पैसे नहीं थे।

मजबूरी में जैसे-तैसे पैसों का इंतजाम किया।

बेटे को भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह ठीक नहीं हुआ।

यहां 5 दिन इलाज चलने के बाद 22 जुलाई की शाम आखिरकार बच्चे की मौत हो गई।

MP BREAKING : अवैध गोवंश परिवहन का वाहन पकड़ा, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जानें पूरा मामला

दंपती के पास शव को गांव तक लाने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे।

अस्पताल में एक-दो लोगों से वाहन की व्यवस्था करने की गुहार लगाई,

लेकिन वहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं मिला- बताया जा रहा है कि

उन्होंने अस्पताल में एक-दो लोगों से वाहन की व्यवस्था करने की गुहार लगाई,

MP BREAKING : देवतालाब क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन की बनी रणनीति, कांग्रेस नेता का आह्वान

लेकिन वहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं मिला।

मजबूर मां पिता अपने बेटे का शव यहीं रखकर वापस गांव चले गए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *