Spread the love

खबर का हुआ असर समान थाना के प्रधान और आरक्षण दोनों हुए निलंबित

मामा लाडली बहना के साथ थाने में बदसलूकी गर्भवती महिला को आरक्षक ने कहा कर दूंगा

अंदर चल हट थाने से बाहर गाडी चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंची थी महिला,

रीवा। शहर के समान थाना में एक गर्भवती महिला के साथ थाने में पदस्थ एक आरक्षक के द्वारा

बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला अपने पति के साथ गाडी और

मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए दो दिनों से थाने के चक्कर लगा रही थी,

REWA NEWS : महिला के साथ थाने में बदसलूकी, अंदर कर देने की धमकी, जानें पूरा मामला

लेकिन थाने में मौजूद पुलिस कर्मि ने उसकी रिपोर्ट तक नही लिखी और

आरक्षक उल्टा ही महिला से उसकी औकात पूछने लगा।

पीड़ता ने पूरे घटना क्रम को जब आपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश की तो

आरक्षक ने उसके साथ झूमाझटकी करनी शुरू कर दी।

इस दौरान आरक्षक ने कहा की चल हट बाहर निकल नही तो दोनों को अंदर कर दुंगा।

वहीं महिला का आरोप है की आरक्षक ने उसे जूता तक मारने की बात कही है।

Amar republic

गर्भवती महिला के साथ थाने में बदसलूकी

दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित जनता कालेज के पास रहने वाली महिला साधना तिवारी के पति की मोटरसाइकल और

मोबाइल एक साथ समान थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड से चोरी हुई थी।

जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने महिला अपने पति के साथ समान थाने पहुंची थी।

REWA NEWS : जाने कहां छुपा था अमहिया कांड का मुख्य आरोपी, कैसे आया पुलिस की गिरफ्त में

लेकीन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाए उसे वापस लौटा दिया।

बुधवार की दोपहर एक बार फिर गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दिखाने जब दोबारा वह अपने पति के साथ थाने पहुंची

तो वहां पर मौजूद आरक्षक अभय यादव ने एक साथ बदसलूकी करनी शुरु कर दी।

अपने साथ हो रही बदसलूकी की घटना जब महिला ने मोबाइल में कैद करनी चाही तो

सामने बैठा आरक्षक महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसके साथ बदतमीजी करने पर उतारू हो गया।

REWA BREAKING : राजनीति की भेंट चढ़ा विस अध्यक्ष का प्रोटोकॉल, जानें पूरी खबर

गाड़ी और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची थी महिला

हालाकि की आरक्षक के द्वारा गर्भवती महिला के साथ की गई,

बदसलूकी का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया जिसमें आरक्षक महिला के साथ अभद्रता करता दिखाई दे रहा है।

विडियो में आरक्षक ने गर्भवती महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और

उसे बेइज्जत कर थाने से हट जाने के लिए कहा।

विडियो में आरक्षक यह भी कहता हुआ दिख रहा है की तुम्हारी औकात क्या है,

मैं अभी तुम दोनो को अंदर कर दूंगा, चल हट थाने से बाहर।

REWA NEWS : नारियल लेकर घूम रहे महापौर और पूर्व मंत्री, जहां देखा मौका वहीं ठोका, जानें पूरी खबर

महिला का आरोप आरक्षक ने कहा मारूंगा जूता

थाने पहुंची पीड़िता साधना तिवारी का कहना है की वह गर्भवति है।

वह गाड़ी और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची थी लेकिन

रिपोर्ट लिखने के बजाय उसके साथ थाने के अंदर बदसलूकी की गई,

आरक्षक ने उन्हें जूता मारने तक के लिए कहा और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

महिला का आरोप है कि आरक्षक ने उनका दुपट्टा खींचा और

हाथ पकड़कर मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए उसे थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पूरे मामले पर पीड़ित महिला ने सीएम हेल्पलाइन 181 व पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात भी कही है।

REWA NEWS : आखिर क्यों भाजपाइयों से नाराज हैं रीवा महापौर, जानें पूरी खबर

पूरे मामले पर समान थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल ने कहा की

एक महिला गाड़ी चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने आई थी महिला और

उसके पति ने गाड़ी और मोबाइल अपने साले को दी थी।

महिला इसकी शिकायत नही करना चाहती थी।

आज दोबारा थाने पहुंचकर चोरी की बात को लेकर महिला मोबाईल से विडियो बनाने लगी।

इसी बात पर आरक्षक से महिला की कहासुनी हो गई।

उसकी जांच करेंगे जांच में अगर कुछ गलत पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

खबर का हुआ बड़ा असर आरक्षक और प्रधान आरक्षक हुए निलंबित।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *