Spread the love

रायसेन मध्य प्रदेश। 80 साल के भगवतसिंह पटेल किरार समाज के वरिष्ठ नेता थे और

वे भाजपा के 2 बार विधायक रहे। उनकी घर में ही मौत हुई।

शवयात्रा की तैयारी में लगे परिजनों ने पटेल के सिर और

गले पर घाव दिखने पर हत्या की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी।

Amar republic

भगवतसिंह पटेल किरार समाज के वरिष्ठ नेता थे

बरेली (रायसेन)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भगवतसिंह पटेल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

80 साल के भगवतसिंह पटेल किरार समाज के वरिष्ठ नेता थे और वे भाजपा के 2 बार विधायक रहे।

REWA NEWS : समान थाना के आरक्षक और प्रधान आरक्षक पर रीवा एसपी की बड़ी कार्यवाही, जानें पूरी खबर

उनकी घर में ही मौत हुई। शवयात्रा की तैयारी में लगे परिजनों ने पटेल के सिर और

गले पर घाव दिखने पर हत्या की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी।

भगवतसिंह पटेल रायसेन जिले के बरेली से बीजेपी के विधायक रहे थे।

उनकी मौत के बाद जब चिता सजाई जा रही थी तब शरीर में गोली लगने के निशान नजर आए।

BIG BREAKING : सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च, जानिएं कैसे मिलेंगे निवेशकों के पैसे

तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और इसके बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक पटेल बरेली में अपने निवास पर देर रात मृत में मिले थे।

परिवार वालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी की लेकिन तभी उनकी बहन ने पूर्व विधायक के गले में गोली का निशान देखा।

इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। बरेली थाना प्रभारी ने बताया कि गले में गोली के निशान मिले हैं।

MP BREAKING : पिपराही कांड को लेकर एकजुट हुआ वैश्य समाज ! कडी कार्यवाही की मांग, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन, जानें पूरी खबर

इसके साथ ही पुलिस ने पीएम के लिए शव बरेली सिविल अस्पताल भेज दिया।

ये है मामला

रायसेन जिले की बरेली विधानसभा सीट से 2 बार बीजेपी से विधायक रहे,

भगवत सिंह पटेल की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

भगवत सिंह घर के बाथरूम के पास गिरे मिले थे।

अंतिम संस्कार के वक्त परिजनों ने उनके सिर में गोली का निशान देखा तो पुलिस को बुलाया गया।

पोस्टमार्टम से सामने आया सच

परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई।

इसके बाद पूर्व विधायक के शव का बरेली सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ गई।

डॉक्टर हेमंत यादव ने बताया कि पूर्व विधायक गिर गए थे जिससे उनके सिर में चोट लग गई।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश के तीन विधायकों पर महिला अत्याचार और 48 पर गंभीर आपराधिक प्रकरण, जानें पूरी खबर

इसी चोट के कारण उनकी मौत हुई।

हालांकि परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी उनकी हत्या की आशंका जताते रहे।

किरार समाज के नेता थे भगवत सिंह पटेल

पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल किरार समाज के वरिष्ठ नेता थे।

वे बरेली से विधायक रहे। उनकी जेब से सिर्फ 100 रुपये का एक नोट मिला।

उनकी लाइसेंसी बंदूक भी गायब बताई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *