sidhi police
Spread the love

sidhi police

मुकदमा दर्ज रीवा महिला थाने में

रीवा : सीधी यातायात थाने के सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे के खिलाफ रीवा शहर में महिला थाने में एफ आई आर दर्ज हो गई है पुलिस सूत्रों का दावा है कि शून्य में प्रकरण कायम कर सीधी भेज दिया गया है कहते हैं कि महिला कई महीने से सीधी में चक्कर काट रही थी। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को रीवा आईजी कार्यालय पहुंची पुलिस विभाग में लग रहे कलंक को देखते हुए भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया। ऐसे में आईपीसी की धारा 376 का अपराध दर्ज हो गया है।

Also readनई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मैट्रो ट्रेन में खुलेआम अश्लीलता का वीडियो,

फेसबुक में रॉबिनहुड पांडे तो यूट्यूब स्टार है

भागवत प्रसाद पांडे मूलतः सतना जिले के रहने वाले हैं उनका गांव सिविल लाइन थाना क्षेत्र में है। पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद फेसबुक में रॉबिनहुड पांडे तो यूट्यूब स्टार बन गए। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के समय पर उनकी इस महिला से मुलाकात हुई। महिला यूपी के बनारस जिले की है पीड़िता रेप के एफआईआर की पुष्टि महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निशा मिश्रा ने की है।  चर्चा है कि पीड़िता उत्तर प्रदेश के बनारस जिले की रहने वाली है कई साल से भागवत प्रसाद पांडे के संपर्क में रही है। महिला का आरोप है कि झांसा देकर रेप किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *