Spread the love

सतना। सतना के मैहर में गुरुवार दोपहर जनपद कार्यालय में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों व

अन्य लोगों की सांसें उस वक्त हलक में अटक गईं,

जब एक शख्स अपने गले में रस्सी का फंदा बांधकर दफ्तर की छत पर चढ़ गया।

Amar republic

छत पर चढ़ा व्यक्ति ने छत पर बने पिलर से रस्सी का एक सिरा बांध दिया और

फांसी लगाने की धमकी देने लगा।

SATNA BREAKING : रीवा के बाद अब सतना में हुआ रेप, गृह शांति की पूजा की आड़ में पुजारी ने किया रेप, जानें पूरी ख़बर

काफी देर तक मौके पर मौजूद लोग उसे समझाने की कोशिश करते रहे,

लेकिन जब वो नहीं माना तो पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और तब कहीं जाकर एक घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद छत पर चढ़ा व्यक्ति वापस नीचे उतरा।

दफ्तर की छत पर चढ़ा उप सरपंच, सुसाइड की धमकी

गुरुवार की दोपहर मैहर जनपद कार्यालय की छत पर चढ़कर सुसाइड की धमकी देने वाले

शख्स की पहचान विनोद यादव के तौर पर हुई है।

MP BREAKING : मप्र के कर्मचारियों को 35 साल की सेवा पर मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान, दो से लेकर दस हजार रुपये का लाभ, जानें पूरी खबर

विनोद यादव मैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुगड़ी का उप सरपंच है।

विनोद यादव गले में फांसी का फंदा डालकर जनपद पंचायत की छत पर जा पहुंचा था तथा

छत के पिलर से रस्सी बांधकर फांसी पर झूलने की धमकी दे रहा था।

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और

किसी तरह विनोद को समझाकर करीब एक घंटे बाद सकुशल नीचे उतार लिया।

लगभग 1 घंटे तक चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे के दौरान सभी की सांसें हलक में अटकी रहीं।

REWA NEWS : 86 सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किया गया, 67 साहित्यकारों का सम्मान समारोह एवं युवा संवाद कार्यक्रम, जानें पूरी खबर

भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई न होने से था नाराज

उपसरपंच विनोद यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत घड़ी में सरपंच एवं

सचिव द्वारा बंदरबांट कर व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है,

जिनमें कई मामलों पर जांच एवं रिकवरी आदेश भी जारी है।

किंतु आज तक पैसे की वसूली नहीं हो पाई है।

REWA NEWS : समान थाना के आरक्षक और प्रधान आरक्षक पर रीवा एसपी की बड़ी कार्यवाही, जानें पूरी खबर

इन्हीं मांगों को लेकर लगातार उपसरपंच द्वारा विभिन्न अधिकारियों एवं ऑफिसों के चक्कर काटे जा रहे थे,

किंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही थी एवं कोरा आश्वासन दिया जा रहा था,

तो वहीं विनोद यादव का यह भी आरोप है कि उसे कई प्रकार की धमकियां दी जा रही थी।

कुछ लोगों के द्वारा एसटी एससी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी जा रही थी।

MP BREAKING : मप्र में नौ माह बाद साढ़े चार लाख पेंशनर की पांच प्रतिशत बढ़ेगी महंगाई राहत, जानें पूरी खबर

विनोद के कहे अनुसार इन्हीं सब मामलों से दुखी होकर आज उन्होंने यह कदम उठाया।

मैहर SDM ने कहा है कि जिन मामलों को उपसरपंच द्वारा उठाया जा रहा है उनमें जांच की जा रही है,

जांच की जानकारी उपसरपंच से भी साझा की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *