Spread the love

Sidhi News: बहुत जल्द होगा बड़े भू माफिया गैंग का खुलासा ।

Sidhi News: भूमि किसी भी व्यक्ति के लिए मूल आधार है. सब की यही सोच रहती है कि अपना एक भूखण्ड हो जिसमें अपनी पसन्द का घर बने कोई प्रतिष्ठान बने या उसपर मन मुताबिक कार्य हो सके. इसी सपने को सच करने के नाम पर कुछ भू माफिया अपना खेल धड़ल्ले से खेले जा रहे हैं । यूँ तो आए दिन इस तरह की खबर सुनने में आती रहती हैं लेकिन इस दफ़े सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ऐसे भू माफिया के नाम उजागर होने बाले हैं जो धीरे-धीरे अपना अवैध सम्राज्य स्थापित करते जा रहे हैं ।

मिली जानकारी के मुताबिक समूचे रामपुर नैकिन नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त भ्रस्टाचार तथा इस मे शामिल भू माफिया गिरोह आये दिन अपने भ्रष्टाचार को बढ़ाते जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द एक ऐसे भू माफिया नेटवर्क का खुलासा होने वाला है जो कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रीय है । ये अपने गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हुए, अवैध तरीके से भूखण्ड का हस्तांतरण कर खरीदने बेंचने का कार्य कर रहे हैं । इन खरीदी बेंची के बीच सीधा नुकसान शासन के राजस्व विभाग का होता है ।  शासन के नुकसान में जाने के बाद भी भूमाफिया के रूप में कार्य कर रहे यह समूह इस काम से मोटी रकम भी बनाते जा रहे है । इस कार्य मे लिप्त लोगों की जानकारी देने वाले लोगों ने अपना नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर यह जानकारी उपलब्ध करवाई है ।

इनका मानना है कि समूचे रामपुर नैकिन क्षेत्र में जमीन खरीद फरोख्त का कार्य बहुत तेजी से फ़ैल रहा है । किसी एक व्यक्ति की जमीन किसी अन्य के नाम कर दी जा रही है और उसको बेंचने का कार्य ये भू माफिया कर रहे हैं । हमारा चैनल इस बात की पुष्टि नही करता फिर भी यदि यह सूचना सही है तो प्रश्न यह उठता है कि यह सब कैसे हो रहा और किसके सहयोग से हो रहा है ।
यह है नया तरीका-:
रामपुर नैकिन क्षेत्र में भू-माफिया ने जमीन हड़पने का नया पैंतरा आजमाया है। उनकी योजना रहती है  कि जिस प्लॉट को हड़पना है, उसको पहले गलत तरीके से अधिकारिओं के सह से उस जमीन का हस्तान्तरण मनमुताबिक करवाना। हस्तांतरण होने के बाद शुरू होता है इनका खेल ।

लने कि अभिव्यक्ति मिल गई है ।
कई बड़े अधिकारी कर्मचारी भी शामिल-:
सूत्रों की मानें तो उपरोक्त वर्णित कार्य में बड़े स्तर पर अधिकारी कर्मचारी की भी सहभागिता देखी जा रही है, लोगों का कहना है यह है कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी के सह के बिना कोई व्यक्ति या भू माफिया इतना बड़ा खेल नही कर सकता । भूमि के खरीदी बेंची के खेल में कौन कितना शामिल है या लिप्त है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा ।

जल्द होगा खुलासा-:
स्थानीय जन कि माने तो बहुत जल्द इसका खुलाशा होने बाला है कि यह कौन सा भू माफिया गिरोह है , इसमें कौन लोग इसमें शामिल हैं , किसके संरक्षण में यह हो रहा है , कौन कौन अधिकारी कर्चारी इस गोरख धंधे में शामिल हैं ।

सम्बंधित कार्य मे शामिल लोग ताकतवर बताए जा रहे हैं, जिस कारण कोई खुलकर इनका समाना नही कर पा रहा है । कुछ दिन पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से भी लोग डरने के कारण उनके विरुद्ध बोल नही पा रहे थे । लेकिन उनके जाने के बाद खुलासे पर खुलासे होते जा रहे हैं। जानकारी मिल रही कि ये दोनों माफिया भी अनेक तरह से मासूम लोगों की जमीन में कब्जा कर लिया करते थे । पीड़ित जन डर से बोल नही पाते थे इससे साफ पता चल रहा है कि, दोनों भाई किस कदर सम्पत्ति बना रहे थे । जब शासन सख्त हुआ तो इनके काले कारनामे सभी के सामने आ गए ।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन नगर परिषद क्षेत्र में भी जो नाम अभी सामने नही आ रहे वो सम्भवतः शासन के सख्त होने के बाद ही आम जन के सामने आएंगे । हालांकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा कहते हैं कि कोई भूमाफिया सरकार की पकड़ से दूर नही रह पाएगा, अच्छा हो कि माननीय के कहे अनुसार शासन इस प्रकरण में अपनी जांच तथा कार्यवाही करते हुए क्षेत्र को इस प्रकार के अवैध कार्यो से मुक्ति दिलवाए ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *