Spread the love

अपने नेताओं की जीत मानते हुए कुछ समर्थकों ने भोपाल के लिए झोला तैयार किया,कुछ तो कमरा खाली करके आयें थे, जिन्हें लौटने की उम्मीद नहीं थी।

न जीत से न हार से किंचित नहीं भयभीत मैं पंडित उमेश त्रिपाठी, जानें पूरी खबर

रीवा जिले सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में बड़ी बेसब्री से तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है, वर्तमान परिदृश्य में विन्ध्य की कुछ ऐसी सीट है जहां चुनाव परिणाम जनता की आवाज से स्पष्ट हो गया है, तथा उनके समर्थकों की खुशी का इतना अधिक तापमान बढ़ गया है कि, गाड़ी तैयार कर लिया है भोपाल जाने के लिए, तथा जनता द्वारा परिवर्तन की हवा आने की लहर में कांग्रेस पार्टी की सरकार की उम्मीद में अपने नेताओं को मंत्री के रूप में देखने लगें हैं, तथा यह मान लिया गया है कि बस इधर चुनाव परिणाम की घोषणा हो,

अबकी बार किसकी सरकार ? सेमरिया विधानसभा की जनता का क्या है रुझान ? जानें यहां

उधर भोपाल के लिए भगदड़ शुरू, चूंकि चार दिसंबर को सभी जीते हुए विधायकों को भोपाल पहुंच कर विधानसभा में अपना पंजीयन कराना पड़ेगा ताकि आगे की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके, सरकार का गठन कब होगा यह तय नहीं है तथा सरकार किसकी बनेगी यह भी तय नहीं हुआ है परन्तु सहयोगी, समर्थन में उतरे लोगों को हर बात का आभास हो गया है, मध्य प्रदेश में जिस तरह से कर्मचारियों का झुकाव परिवर्तन की ओर था,

मतदाता भी परिवर्तन की बात करते हुए थकते नहीं है उसके चलते यह माना जाता है कि कांग्रेस 125, सीट तक जा सकतीं हैं, विन्ध्य के रीवा से 2018, में कांग्रेस शून्य थी परन्तु 2023, में रीवा से चार सीटों पर अपना कब्जा जमाने की जोरदार बातें करते रहे हैं, वैसे चुरहट एवं अमरपाटन से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत मानते हुए इन क्षेत्रों से सर्वाधिक काफिला राजधानी की ओर जायेगा, रीवा में जिस तरह मतदान के बाद नुक्कड़, चौराहे पर जानकार अपनी जानकारी फैला रहे हैं, उसमें तो रीवा में भारी फेरबदल का दम भरने लगे हैं?

मध्यप्रदेश में चुनाव का रुख किधर ? चलिए कुछ गुणा भाग लगाए !

जुगाड़ू लोगों की टीम भी भोपाल के लिए तैयार कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वोट किसी को देते हैं,, लेकिन परिणाम आते ही जीतने वाले की टीम में अपनी आमद दर्ज करा देते हैं तथा उचक उचक कर जीतने की बात करते हुए बगल में खड़े किसी से मांग कर राजश्री खाने वाले बहुतायत लोग वातावरण के अनुसार बदलते रहते हैं जो अब जीते हुए खेमे में ठस कर भोपाल की तैयारी कर रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *