amar rrepublic
Spread the love

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में अधारताल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया,

जब लोकायुक्त टीम ने वोटर आईडी बनाने के एवज में 2500 रुपए की रिश्वत ले रहे,

बीएलओ विशालीराम कोल को रंगे हाथ पकड़ लिया।

MP BREAKING : कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बिगड़े बोल, पीएम मोदी की पत्नी पर विवादित टिप्पणी, जानें पूरी खबर

बीएलओ के पकडऩे जाने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी।

इस संबंध में एसपी संजय साहू ने बताया कि अधारताल स्थित,

शासकीय प्राथमिक शाला में वोटर आईडी (मतदाता परिचय पत्र) बनाने के लिए

अहफाज पिता वकील खान उम्र 33 वर्ष निवासी लालबहादुर शास्त्री वार्ड ने आवेदन दिया।

BIG BREAKING : ऑटो की टक्कर से कटकर अलग हुए 2 साल के मासूम के पैर, घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, जाने पूरी खबर

जिसपर बीएलओ विशाली राम कोल ने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

अहफाज ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त आफिस पहुंचकर की,

इसके बाद आज अहफाज ने स्कूल पहुंचकर बीएलओ विशालीराम कोल को 2500 रुपए की रिश्वत दी।

amar republic

तभी लोकायुक्त टीम में शामिल डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास,

मंजू किरण सहित 4 अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया।

BIG BREAKING : देश के चौथे स्तम्भ की शक्ति और समाज पर इसका प्रभाव, जाने पूरी खबर

बीएलओ विशाली राम के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया।

देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *