Spread the love

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आज जनपद पंचायत मऊगंज सभागार में सभी विभागों की टीएल बैठक बुलाई।

टीएल बैठक में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग को निर्देशित किया

कि सड़कों पर आवारा पशुओं को आसपास के गौशालाओं में व्यवस्थित पहुंचाएं वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हनुमना,

मऊगंज, नईगढी एवं जनपद पंचायत हनुमना ,मऊगंज, नईगढी के सीईओ पशु विभाग की मदद करें।

MAUGANJ NEWS : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधानसभा अध्यक्ष ने बांटे मोबाइल, जानें पूरी खबर

बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन 80% उपस्थित बताए जाने पर कलेक्टर ने फटकार लगाई और गलत जानकारी न देने की हिदायत दी।

टीएल मीटिंग में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आईएस विभाग से पूछा कि चेक डैम के निर्माण कार्य क्यों नहीं कराये जा रहे हैं।

AMAR REPUBLIC

गलत जानकारी देने पर भी उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि चेक डैम बनाएं ताकि पानी को रोका जा सके और

एक चेक डैम से दूसरे चेक डैम की दूरी 500 मीटर होनी चाहिए।आजीविका मिशन के अधिकारियों को कलेक्टर ने फटकार लगाई

MAUGANJ NEWS : अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की कार्यवाही, जाने पूरी खबर

और मीटिंग में कहा कि आज जब वह पाती मिश्रान गांव के दौरे पर थे तो उन्हें आजीविका मिशन की गतिविधियों की जानकारी नहीं दिखी,

इसलिए वह सबसे दूरस्थ गांव में जाकर आजीविका मिशन की योजनाओं को चलाएं। स्वसहायता समूह का गठन करें।

MAUGANJ NEWS : अव्यवस्था का शिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम, भूमिहीनों को नही वितरण हुआ पट्टा कार्ड, जानें पूरी खबर

आजीविका मिशन की गतिविधियां उन्हें सबसे अंतिम गांव में दिखनी चाहिए।

किसानों को आने वाले समय में समितियां से खाद मिल सके इसके लिए पूरी तैयारी करें और किसी भी तरह की किसानों की नाराजगी नही दिखनी चाहिए।

MAUGANJ NEWS : मऊगंज नया जिला है इसे नया दिखना चाहिए और लोगों को महसूस होना चाहिए – कलेक्टर, जाने पूरी खबर

टीएल मीटिंग में उपस्थित सभी विभागों की क्रमशः जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *