सिंगरौली। सोन नदी में उतरे एक नाव चलाने वाले बुजुर्ग को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया।
घटना शनिवार की शाम 5 बजे की है,
सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र के क्यूटली गांव में बुजुर्ग नदी में पानी पीने के लिए गया था
उसी दौरान एक बड़ा मगरमच्छ उसे पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया।
MP BREAKING : नेहा ने अब गाया – एमपी में का बा ! गीत को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिये यहां
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई और
अब तक 16 घंटे के बाद भी बुजुर्ग का कोई पता नहीं चला है।
मौके पर गढ़वा थाना प्रभारी समेत होमगार्ड तथा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार नाव चलाने वाला 55 वर्षीय रामधन केवट तमई का निवासी था।
जो सोन नदी में नाव चलाता था।
शनिवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे वह नाव से उतरकर पानी पीने के लिए सोन नदी के एक किनारे पर खड़ा था।
तभी अचानक से बड़े मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया और पकड़कर गहरे पानी में ले गया।
MP BREAKING : बेटी बचाओ चौराहे पर रिटायर्ड DGP की नातिन की गोली मारकर हत्या, जानें पूरी खबर
मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने एसडीआरएफ और
होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया लेकिन अब तक 16 घंटे के बावजूद बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं है।
रेस्क्यु में जुटी SDRF:
शनिवार की शाम 5:00 बजे यह घटना हुई तभी से एसडीआरएफ की टीम ने अपना रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया था।
और जैसे ही रविवार की सुबह हुई तो एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम रेस्क्यु में पुनः जुट गई है।
MP BREAKING : विधायक दल की बैठक में क्या कहा सीएम शिवराज ने ? जानें यहाँ
पुलिस की मानें तो सुबह से ही एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ कर दिया था
लेकिन अब तक बुजुर्ग का कोई भी पता नहीं लग पाया है
फिलहाल मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।