भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लगभग 3 महीना पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं।
इस विस्तार में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
यह विस्तार आज हो सकता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
मंगलवार की रात राज्यपाल मंगू भाई पटेल से राजभवन जाकर मुलाकात की,
MP BREAKING : आखिर क्यों अमित शाह बार- बार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है ? जानिये वजह
मंत्रिमंडल विस्तार में महाकौशल विंध्य और बुंदेलखंड के एक-एक विधायक को
मंत्री पद की शपथ दिलवाई जा सकती है।
MP BREAKING : आखिर किसने किया बीजेपी की कार्यसमिति में सबसे सीनियर नेता का अपमान ? जानिए यहाँ
सूत्रों की मानी जाए तो बालाघाट से विधायक एवं पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन को
मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
वही विंध्य क्षेत्र से भाजपा का बड़ा चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला को भी
मंत्री पद की शपथ दिलवाई जा सकती है।
इन दो सीनियर विधायकों के साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र से लोधी समाज के
एक अन्य विधायक को भी शपथ दिलवाई जा सकती है।
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लंबे अरसे से अटकलें चल रही थी
लेकिन अब चुनाव के पहले इस विस्तार को मूर्त रूप दिया जाने वाला है।