Spread the love

बीजेपी की कार्यसमिति में सबसे सीनियर नेता का अपमान,

पता चलने पर हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे सुरक्षाकर्मी,

ग्वालियर में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक से पहले जमकर हंगामा हुआ।

बैठक में शामिल होने आए लिए राज्य के सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक दिया।

जिसके बाद मंत्री भार्गव भड़क गए।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर BJP को कितना फायदा? जानें जनता की राय

मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और फिर गेट से बाहर निकल गए।

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं।

हंगामा सुनकर बैठक में मौजूद बड़े नेता भी गेट पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।

थोड़ी देर हंगामा होने के बाद गोपाल भार्गव गेट के बाहर आ गए।

MP NEWS : कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कदम ताल करेंगे सहयोगी संगठन, बूथ प्रबंधन पर जोर, जाने पूरी खबर

जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने माफी मांगी उसके बाद गोपाल भार्गव बैठक में शामिल होने के लिए अंदर गए।

ग्वालियर में प्रदेश कार्य समिति की बैठक हो रही है।

इस बैठक में पूरे मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता शामिल हुए हैं।

बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे थे।

MP NEWS : सितंबर के पहले पखवाड़े में लगभग सौ उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस, पढ़िए पूरी खबर

मंत्री गोपाल भार्गव जब सभागार में प्रवेश कर रही थी तो

उस दौरान पुलिस के कुछ जवानों ने उन्हें रोक लिया।

उसके बाद मंत्री गोपाल भार्गव उन पर भड़क गए।

AMAR REPUBLIC

सुरक्षा जवानों ने उन्हें जब अंदर नहीं जाने दिया तो वह गुस्से में आग बबूला हो गए और

कहा कि मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं।

यह क्या मजाक बना रखा है। सुरक्षाकर्मियों को पता लगा कि मंत्री हैं तब मांगी माफी,

जब सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को पता लगा कि गोपाल भार्गव मंत्री हैं।

MP NEWS : अंचलों में भाजपा का चुनावी मोर्चा संभालेंगे क्षेत्रीय नेता, पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी, जाने पूरी खबर

उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने माफी मांगी। हंगामा होने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

लेकिन मंत्री जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह वापस लौटने लगे।

जब इस हंगामे की खबर सभागार में बैठी वरिष्ठ नेताओं को पता लगे तो

मंच से उठकर नीचे आईं और मंत्री गोपाल भार्गव को सभागार में शामिल होने के लिए मनाया।

MP NEWS : चुनावी साल में बदले दिग्विजय सिंह के सुर, बजरंग दल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

राज्य में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियों में लगी हुई है।

पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।

इस लिस्ट में उन इलाकों को फोकस किया गया है जहां बीजेपी की स्थिति कमजोर बताई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *