Spread the love

इन दिनों मध्यप्रदेश में चुनाव की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए

अमित शाह बार बार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है,

क्योंकि कुछ सर्वे मध्यप्रदेश में भाजपा की जमीन खिसकने की बात कह रहे है।

MP BREAKING : आखिर किसने किया बीजेपी की कार्यसमिति में सबसे सीनियर नेता का अपमान ? जानिए यहाँ

भाजपा एक ऐसा संगठन है जिसके पास बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर के सक्रिय कार्यकर्ताओं का नेटवर्क है,

इससे भी आगे प्रमुख भी बनाए गए है, लेकिन जमीनी सच्चाई ये है कि

ये सब दायित्व सिर्फ कागजों पर बनाए गए है।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर BJP को कितना फायदा? जानें जनता की राय

किसी भी बूथ के प्रभारी को नहीं मालुम है कि वो बूथ प्रभारी है,

बैठकों में सिर्फ गिने चुने लोग आते है और नारा लगा कर घर चले जाते है।

बैठकों में कोई चिंता भी नहीं करता है कि कौन आया और कौन नहीं,

विधायक कहते हैं कि ये काम संगठन का है और संगठन वाले क्या करें उन्हें स्वयं नहीं पता है।

AMAR REPUBLIC

कॉंग्रेस के प्रत्येक गुट और उनके कार्यकर्ता पूरे जोश में भाजपा की कमियां लोंगों को बता रहे है।

हालांकि जनता कांग्रेसियों की असलियत जानती है लेकिन भाजपा के क्रिया कलाप को भी जनता पसंद नहीं कर रही है,

विधायकों के पास अपनी उपलब्धि से ज्यादा लाडली बहना पर विश्वास है,

इसलिए सभी विधायक मस्त होकर मोदी और लाडली बहना का गीत सुना कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर रहे है।

MP NEWS : कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कदम ताल करेंगे सहयोगी संगठन, बूथ प्रबंधन पर जोर, जाने पूरी खबर

लेकिन दुर्भाग्य से कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा अनुदान और विधायक निधि की सूची देख लिया है,

और कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

MP BREAKING : मध्‍य प्रदेश में जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों का मानदेय तीन गुना बढ़ेगा, किसकी कितनी वेतन बढ़ी, जानिए यहाँ

इसलिए अब कार्यकर्ता एक नई रणनीति पर काम कर रहे है एवं नई जमीन तैयार कर रहे है,

अब इस नई जमीन पर भाजपा कितने कदम चलती है ये तो वक़्त बताएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *