Spread the love

शहडोल। जिले में संचालित एशिया का नामी कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल अमलाई में पल्प का टैंक फट गया।

टैंक फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। एक की तलाश की जा रही है। 12 श्रमिक घायल हुए हैं।

25 दिनों से सालाना मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था

25 दिनों से सालाना मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई है।

BIG BREAKING : Pubg game के आदी बेटे ने माता- पिता को उतारा मौत के घाट, Online game से बदल गया था आरोपी का व्यवहार, जानें पूरी खबर

पल्प मशीन में अन्य श्रमिकों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी।

मौके पर अमलाई पुलिस मौजूद हैं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Amar republic

पूर्व में भी मिल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं

समय पर मिंटनेस नहीं होने होने से घटनाएं हो रही हैं।

पूर्व में भी ओरिएंट पेपर मिल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

वहां के श्रमिकों ने मांग की है कि हादसे के आरोपितों पर एफआइआर दर्ज होनी चाहिए।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में बीजेपी का संग्राम, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के 6 लोगों पर लटक रही तलवार, जानें पूरी खबर

बचाव कर जारी है। अभी मिल प्रबंधन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

बचाव कार्य के बाद ही स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे कि कौन-कौन घायल हुआ

पुलिस का कहना कि बचाव कार्य कर रहे हैं,

MP BREAKING : पथ विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर, हाथ ठेला खरीदने के लिए मिलेगी राशि, जानें पूरी खबर

इसके बाद ही स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे कि कौन-कौन घायल हुआ और घटना किन कारणों से हुई है।

घटना बुधवार सुबह की है और बचाव का लगातार अभी जारी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *