Spread the love

देवतालाब (नि.प्र.) भगवान शिव की पावन नगरी देवतालाब में चल रहे श्रावण मास एवं

पुरुषोत्तम मास के विशाल मेले के दौरान मेला व्यवस्था को सुदृढ़ एवं

जनता की सुविधा के अनुरूप बनाए रखने हेतु शासन प्रशासन एवं

प्रबंधन समिति के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लौर थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी ने सभी वाहन चालकों एवं

दुकानदारों से मेला व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Amar republic

इस संबंध में जानकारी देते हुए टीआई श्री त्रिपाठी ने बताया कि

देवतालाब में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं एवं

प्रशासन का पूरा उद्देश्य यही है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

MAUGANJ NEWS : विधानसभा अध्यक्ष ने की लाडली बहन योजना की समीक्षा बैठक, जाने कौन होगा पात्र और कौन अपात्र !

देवतालाब नईगढ़ी मार्ग किया गया डायवर्ट

थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा देवतालाब से होकर

नईगढ़ी की ओर जाने वाली सभी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।

परिवर्तित मार्ग लौर से होकर वाया भक्तिनिया होते हुए जुड़मनिया परगा मोड़ से सभी वाहन नईगढ़ी प्रवेश करेंगे।

MAUGANJ NEWS : संगठन ने जताया मृगेंद्र सिंह पर भरोसा ! प्रदीप पटेल का टिकट कटना तय ? जानें पूरी खबर

नईगढ़ी से देवतालाब रीवा की ओर आने वाले सभी वाहन जुड़मनिया परगा मोड़ से परिवर्तित मार्ग से प्रवेश करते हुए,

वाया भक्तिनिया भोलरा होते हुए लौर पहुंच कर आगे जाएंगे।

मेला परिसर में किसी भी प्रकार की यात्री वाहन व अन्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

MAUGANJ NEWS : आप पार्टी से जुड़ता आदिवासियों का बिश्वास, आदिवासियों ने सुनाई अपनी समस्याएँ, जानें पूरी खबर

सभी वाहन चालकों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से इस संबंध में अपील की जाती है कि

वह बनाए गए नियम का पालन करके मेला व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

मेला में आने वाले श्रद्धालु अपने सभी वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें

थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि

मेला परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग करने हेतु मेला के तीन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

MAUGANJ NEWS : नवीन जिला मऊगंज 15 अगस्त से आएगा अस्तित्व में, मऊगंज के लिए ऐतिहासिक होगा 15 अगस्त का दिन, जानें पूरी खबर

जिसमें रीवा व मऊगंज मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्टेडियम परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है,

तो वही नईगढ़ी मार्ग से देवतालाब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए

गनिगमा पेट्रोल पंप के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

वहीं तीसरी पार्किंग की व्यवस्था फुलहा इटहा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए

खटखरिहा तालाब के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

MAUGANJ NEWS : पूर्व कांग्रेस विधायक के साथ कांवड़ियों ने चढ़ाई भोलेनाथ को कावड़, जानें पूरी खबर

अतः सभी श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहनों को खड़ा करें।

सड़क में अनावश्यक रूप से खड़े पाए गए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी,

आते उसे भी वाहन चालक बनाए गए नियत स्थानों का उपयोग करते हुए मेला व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें।

दुकानदार निर्धारित दुकान परिसर के अंदर ही दुकान लगाएं

मेला परिसर देवतालाब में जो दुकानदार अपनी दुकान लगाए हुए हैं।

उन सभी से अपील है कि वह अपनी दुकानों को दुकान परिसर के अंदर ही लगाएं।

MAUGANJ NEWS : जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी मऊगंज विधायक की टिफिन बैठक !

सड़क में किसी भी प्रकार से दुकान को ना लगाएं एवं यातायात को बाधित ना करें,

ताकि भीड़ ना हो सके यदि किसी दुकानदार द्वारा सड़क में या दुकान के बाहर सामान रखा हुआ पाया जाता है,

तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है,

आते व सुविधा से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।

शिव मंदिर में जलाभिषेक हेतु बैरिकेडिंग के माध्यम से ही प्रवेश करें

लौर टीआई केपी त्रिपाठी ने शिव मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि

शिवकुंड के ऊपर भीठा में किसी भी तरह से रोट प्रसाद इत्यादि ना बनाएं,

ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे एवं दुकानदार भी शिवकुंड के ऊपर अपनी दुकानें ना लगाएं।

MAUGANJ SPECIAL : सिविल अस्पताल के नए ठेकेदार का काला कारनामा आया सामने, देखिए किस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है !

श्रद्धालु भगवान शिव को जल चढ़ाने हेतु नियत किए गए वैरी केटिंग के माध्यम से ही प्रवेश कर मंदिर के द्वार पर पहुंचे

एवं चोंगा के माध्यम से भगवान शिव को जल चढ़ाएं एवं

आगे बढ़ते जाएं जल चढ़ाने के बाद मंदिर परिसर खाली कर दें ताकि अनावश्यक भीड़ एकत्र ना हो।

मंदिर परिसर एवं मेला एरिया में चोर एवं जेबकतरों से रहें सावधान

थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने शिव मंदिर देवतालाब में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि

मेले में किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं।

मेला परिसर में अनावश्यक अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा और विश्वास ना करें एवं

अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।

MAUGANJ BREAKING : नवीन जिला मऊगंज में ध्वजारोहण को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू, जानिये कैसा रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल

महिलाएं मेला परिसर में वह मंदिर परिसर में गहने जेवर इत्यादि पहनकर ना जाएं।

अपने आसपास सावधानी बरतें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो एवं

किसी भी तरह की संदेहास्पद स्थिति व आपातकालीन परिस्थिति में शिव मंदिर परिसर में,

बने कंट्रोल रूम में तुरंत सूचना दें एवं पुलिस प्रशासन को आगाह कराएं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *