Spread the love

विगत 10 वर्ष से मऊगंज विधानसभा की जनता के अथक प्रयासों का नतीजा एवं

50 हजार जनता की गिरफ्तारी से बना मऊगंज जिला जन दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा तीन बार

विधानसभा का रूट बदल गया 50 हजार जनता की एक ही आवाज थी,

MAUGANJ NEWS : आप नेता उमेश त्रिपाठी को प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया, जानें पूरी ख़बर

जिला बनाओ फिर मऊगंज आओ उक्त बातें पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना द्वारा प्रेस वार्ता कर

जिला के संबंध में बृहद चर्चा की उनके द्वारा बताया गया कि 23 अगस्त को विशाल जनसमूह के

मध्य कार्यक्रम के माध्यम से 50 हजार जनता सेनानियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा,

जो जिला बनाने में 10 वर्षों से अपनी भागीदारी निभाते चले आ रहे हैं।

MAUGANJ NEWS : मऊगंज कलेक्टर का पहला औचक निरीक्षण देवतालाब में, जानें पूरी ख़बर

यह उन्हीं की मेहनत का परिणाम है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को अंततः मऊगंज को

जिले की घोषणा करनी पड़ी और मऊगंज जिला स्वतंत्र होने के साथ पहला ध्वजारोहण किया गया।

MAUGANJ NEWS : मऊगंज के ग्राम पंचायत रकरी पचपरहा में बड़ी दुर्घटना, दो सगी बहन सहित एक अन्य की बाँध में डूबने से मौत, जानें पूरी ख़बर

23 अगस्त को विशाल कार्यक्रम के तहत रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन बाणसागर का पानी

किसानों की समस्या ऋण माफी जनहित के अनेक मुद्दे में बिजली रोजगार अनेक समस्याओं पर ज्ञापन दिया जाएगा।

MAUGANJ NEWS : चुनावी भक्तों पर झाड़ू का डर तीसरा विकल्प बिगड़ने का समीकरण, जानें पूरी खबर

श्री बन्ना ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा मेरी चुनौती जन सेवा है जनसेवा ही मेरा लक्ष्य है,

मैं अपने कार्यकाल में कई ऐसे जनहित के काम किए हैं जो अभी भी वर्तमान व्यवस्थाकरो के द्वारा अधूरा छोड़ गया है।

MAUGANJ NEWS : जिला युवा कांग्रेस ने बिजली व्यवस्था के खिलाफ दिया धरना कई महीनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो गई थी, जानें पूरी ख़बर

चाहे वह चौरा घाट हो या सिविल स्वास्थ्य विभाग मऊगंज को जिला बनाना प्रदेश मुखिया की मजबूरी थी।

किसी एक व्यक्ति से यह मऊगंज जिला नहीं बना है पूर्व जनप्रतिनिधियों अन्य संस्थाओं जिला बनाओ,

संघर्ष समिति एवं स्थानीय मीडिया जो सड़क से सदन तक जिला बनाने की मांग को पहुंचती रही।

MAUGANJ NEWS : डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हुई मौत, बिना पीएम किए लाश को जबरन पहुंचाया घर, जानें पूरी खबर

अनेक संगठनों ने कई वर्षों से लगातार उनके धरने प्रदर्शन ज्ञापन,

अन्य माध्यमों से जिला बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा था।

उन सभी को सम्मानित किया जाएगा जिसके वो असली हकदार हैं।

Amar republic

जिला बना पर व्यवस्था अधूरी

उन्होंने कहा सबके प्रयास से जिला बना किंतु अभी व्यवस्थाएं बाकी है 40 फीसदी हनुमान में एवं

60 फ़ीसदी जिले की कार्यालय बनना चाहिए अब मेरी पहली प्राथमिकता है।

रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन जोड़ने की जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा विधानसभा चुनाव के बाद इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जाएगा।

MAUGANJ NEWS : संगठन ने जताया मृगेंद्र सिंह पर भरोसा ! प्रदीप पटेल का टिकट कटना तय ? जानें पूरी खब

मुहिम के तौर पर प्राथमिकता से जनहित के लिए रेल का मुद्दा प्रमुख होगा।

वर्ष 21 में 50 हजार जनता की गिरफ्तारी देना उन लोगों की मेहनत है,

जिसका परिणाम है कि आज मऊगंज जिला बना है उन 50 हजार जिले की जनता सेनानियों को

23 अगस्त को बृहद कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी का सम्मान किया जाएगा।

MAUGANJ NEWS : सिविल अस्पताल मऊगंज में किन कर्मचारियों की बजह से बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था ? जानें पूरी खबर

पत्रकार वार्ता में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष संजू तिवारी,

नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल, हर्षद विश्वनाथ मिश्रा, पूर्व जन भागीदारी अध्यक्ष बसंत मिश्रा, जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी,

हनुमना ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *