Spread the love

मऊगंज के ग्राम पंचायत रकरी पचपहरा में सोनिया पिता रामनिवास साकेत उम्र 10 वर्ष,

लक्ष्मी पिता रामनिवास साकेत उम्र 07, सरस्वती पिता मनोज साकेत उम्र 08 वर्ष की

ग्राम पंचायत के बने तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिसमें सोनिया एवं लक्ष्मी दोनों सगी बहन है।

MAUGANJ NEWS : दो पाटन के बीच में साबूत बचा न कोय, विधुत विभाग ! जानें पूरी ख़बर

वही सरस्वती चचेरी बहन थी तीनों बांध में नहाने के उद्देश्य से घर से निकली थी।

Amar republic

वहीं पीछे से आ रहा एक अन्य लड़का तीनों को डूबने की स्थिति पर घर में सूचना दी गई।

MAUGANJ NEWS : सिविल अस्पताल मऊगंज में सुपरवाइज़र बने लेखापाल, प्राइवेट रसोईया गार्ड चला रहे वार्ड बॉय बने ड्रेसर, जानें पूरी खबर

वहीं परिजनों द्वारा तालाब से तीनों को निकाला गया परिजनों का कहना था कि

घर के सभी सदस्य खाद्यान्न लेने समिति में गए हुए थे,

सूचना मिलते ही आईपीएस थाना प्रभारी अंकित सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

MAUGANJ NEWS : चुनावी भक्तों पर झाड़ू का डर तीसरा विकल्प बिगड़ने का समीकरण, जानें पूरी खबर

वहीं जनपद सदस्य कवि तिवारी सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गई,

Amar republic

मौके पर पुलिस द्वारा तीनों सवो को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए स्वास्थ्य विभाग लाया गया।

MAUGANJ NEWS : जिला युवा कांग्रेस ने बिजली व्यवस्था के खिलाफ दिया धरना कई महीनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो गई थी, जानें पूरी ख़बर

जहां डॉक्टरों द्वारा पीएम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

इस बड़ी घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल निर्मित हो गया।

तीनों नाबालिक लड़कियां एक ही घर से थी जिसमें दो सगी बहने एवं एक चचेरी बहन थी।

MAUGANJ NEWS : डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हुई मौत, बिना पीएम किए लाश को जबरन पहुंचाया घर, जानें पूरी खबर

वही आज एक अन्य घटना में ग्राम बरयाकला की काजल कोल पिता कमलेश उम्र 12 वर्ष,

जो बहेराडावर मामा के यहां घूमने गई थी वहीं नदी में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *