कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव जिला मऊगंज बनने के बाद पहले दिन शिव मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन कर
अपने कार्यकाल की शुरुआत की वही मेला व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे,
शिव मंदिर देबतालाव जहां पर साफ सफाई,
पानी की अव्यवस्था सुरक्षा के लिए बैरिकेटिडिंग व्यवस्था बदइंतजामी का शिकार है
तो वहीं मेला डियूटी में लगाया गया राजस्व अमला भी नदारद रहा।
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रशासन की लापरवाही के चलते,
मंदिर परिसर में करेन्ट फैलने से सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी,
लेकिन इसके बावजूद न तो यहां के जनप्रतिनिधियों का और
न प्रशासनिक अधिकारियों का दर्शनार्थियों की सुविधा पर ध्यान नहीं रहा है।
अब देखना होगा कि कलेक्टर मऊगंज के निरीक्षण उपरांत व्यवस्था में कितना सुधार होगा,
वहीं जिला कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों के मंदिर की व्यवस्था को लेकर के आवश्यक निर्देश दिए गए।
MAUGANJ NEWS : चुनावी भक्तों पर झाड़ू का डर तीसरा विकल्प बिगड़ने का समीकरण, जानें पूरी खबर
इस दौरान कलेक्टर मऊगंज के पहुंचने पर मऊगंज एसडीएम बीके पाण्डेय और थाना प्रभारी लौर मौजूद रहे हैं।
मध्यान भोजन में शामिल हुए कलेक्टर
15 अगस्त ध्वजारोहण के उपलक्ष में विधानसभा देवतालाब के ग्राम पंचायत रतनगवा,
हायर सेकेंडरी स्कूल में मध्यान भोजन का आयोजन किया गया।
जिसमें कलेक्टर ने बच्चों के साथ मध्यान भोजन किया,
उन्हें जागरूक करने की दिशा में बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया,
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अंकिता पांडे द्वारा देशभक्ति का गाना गाकर सभी का मन मोह लिया।
गाना सुनकर कलेक्टर बहुत प्रभावित हुए और उसकी खूब प्रशंसा की।
कलेक्टर ने की प्रेस वार्ता
मऊगंज जिला बनने के बाद कलेक्टर द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई,
जहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए,
सब के सहयोग से जिले की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
नया जिला गठित होने के बाद अनेक समस्याओं का समाधान करने में समय लगेगा,
किंतु पूरे प्रयास के साथ समस्या सुधरने की दिशा में पूरा प्रयास किया जाएगा,
वही आज कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि जिला बनने के प्रथम दिन सभी कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा
समीक्षा बैठक बुलाई गई और सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए,
जिसमें प्रमुख रूप से बिजली पानी स्वास्थ्य एवं
साफ सफाई का बैठक में प्रमुख मुद्दा रहा बैठक में सीईओ जिला पंचायत रीवा सौरभ सोनबड़े भी उपस्थित रहे।