Spread the love

रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बृजमोहन धाम कॉलोनी की तीन नाबालिक छात्राएं लापता हो गईं थीं,

जिन्हें पुलिस ने शहडोल से बरामद किया है। बता दें कि तीनों छात्राओं शहडोल गदर-2 देखने के लिए गई थीं,

सुबह जब छात्राओं की लापता होने की खबर परिजनों के लगी थी,

तो वे पुलिस अधीक्षक कर्यालय पहुंचे थे और पुलिस को लापता बच्चियां के बारे में जानकारी दी थी।

REWA BREAKING : आखिर क्यों बीजेपी में शामिल हुए अभय मिश्रा, बताईं ये बड़ी बजह

वहीं सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस की टीम गठित कर

बच्चियों की तलाश शुरू कर दी थी, तीनों छात्राएं सुबह तकरीबन 7 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थीं,

जिसके बाद वे लापता हो गईं थीं।

REWA NEWS : रीवा जिला शिक्षा अधिकारी की मनमानी आई सामने, वर्किंग डे पर भी कार्यालय में लगा अंदर से ताला, जानें पूरी खबर

तीन छात्राओं के लापता होने से मचा हड़कंप

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जेपी मोड़ का है,

जहां पर रहने वाली 3 छात्राएं अचानक से लापता हो गई थी।

REWA NEWS : रीवा सतना शहर की सड़कों पर फिर शुरू होगा सीवरेज प्रोजेक्ट, सहज कंस्ट्रक्शन को जिम्मेदारी केके स्पंज कंपनी दिल्ली ने कर दिया था सड़कों का सत्यानाश, जनता हुई थी परेशान, जानें पूरी खबर

तीनों छात्राएं शुक्रवार की सुबह तकरीबन 7 बजे घर से डेढ़ किलोमीटर दूर कोचिंग जाने के लिए निकली थीं,

काफी देर बीत जाने के बाद जब तीनों छात्राए वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने कोंचिग में पता किया,

इस दौरान पता चला कि तीनों छात्राएं आज कोंचिंग पहुंची ही नहीं थीं, इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए।

परेशान परिजनों ने छात्राओं की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

REWA NEWS : मतदाता सूची में दो स्थानों में नाम होने पर हो सकती है एक साल की सजा और जुर्माना, जानें पूरी खबर

इसके बाद आनन-फानन में परिजन एसपी कार्यलय पहुंचे और

उप पुलिस अशीक्षक को लापता छात्राओ के बारे जानकारी दी।

Amar republic

कोचिंग जाते CCTV फुटेज में दिखीं तीनों छात्राएं

उप पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने तत्काल पुलिस की टीम गठित की और

छात्राओं की तलाश के लिए भेज दिया छात्राएं कोचिंग के लिए घर से निकली थीं,

जिसके बाद घर से कुछ ही दूरी में ढेकहा तिराहे पर स्थित होटल विष्णु एंपायर के बाहर लगे

CCTV कैमरे की फुटेज में तीनों छात्राएं जाते हुए कैमरे दिखाई दीं थीं।

MP BREAKING : विधानसभा चुनाव 2023, सतना में कांग्रेस की तरह बीजेपी में टिकट को लेकर दर्जनों नाम, सक्रियता भी जमकर, जानें पूरी ख़बर

इसके बाद एक ऑटो आया और वे तीनों उसमें बैठकर गईं।

इसके बाद से छात्राओं का कोई पता नहीं चल रहा था,

लेकिन शाम को पता चला कि तीनों गदर-2 देखने के लिए शहडोल गईं थीं।

गदर-2 देखते मिलीं स्कूली छात्राएं

सुबह से लापता आठवीं कक्षा की तीनों छात्राएं खुद ही शहडोल गई थीं,

सीसीटीवी फुटेज में तीनों को शहडोल की बस में बैठते देखा गया था,

जिसके बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने शहडोल पुलिस को जानकारी दी थी और

रीवा पुलिस की टीम को शहडोल रवाना कर दिया था।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में हुए चार चुनावी सर्वे, जानिएं नतीजों में कॉंग्रेस या बीजेपी में से किसकी उड़ रही नींद ? जानें पूरी ख़बर

शहडोल पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि बच्चियां रीवा से 250 किमी दूर

शहडोल सिर्फ टॉकीज में फिल्म ‘गदर-2’ देख रहीं थीं, जो आज ही रिलीज हुई है।

फिलहाल रीवा पुलिस की टीम तीनों बच्चियों को रीवा लेकर आई है।

मामले पर पुलिस ने बताया कि अपहरण जैसी कोई बात नहीं है,

रीवा से तीनों बच्चियां खुद ही शहडोल गई थीं, जो वहां की टॉकीज में फिल्म गदर-2 देखते हुए मिली हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *