Spread the love

रीवा ज़िले के सिरमौर विधानसभा में इन दिनों हर कोई हूटर लगा कर अपना जलवा बिखेरने का काम कर रहे हैं,

जबकि प्रशासन ऐसे वाहनों पर कार्यवाही के बजाय नजरंदाज करते दिखाई दे रहे है।

आपको बता दे कि वाहनों में हूटर लगाने का अधिकार सीमित व्यक्तियों की निर्धारीत की गई है,

REWA NEWS : शराब के कारोबार में पार्टनर निकले दगाबाज़, कमाई का ही नहीं दे रहें हिसाब, जानें पूरी खबर

जिनमे सरकारी अधिकारियों में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एंबुलेंस थानेदार तहसीलदार एसडीएम सहित

कई सरकारी अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधि शामिल हैं,

लेकिन इस समय पर हर कुर्ताधारी जिसे आम जनता भी नहीं जानती कि

आख़िर ये महाशय है कौन लेकिन अपने वाहन के ऊपर हूटर लगाकर

REWA NEWS : रीवा सतना शहर की सड़कों पर फिर शुरू होगा सीवरेज प्रोजेक्ट, सहज कंस्ट्रक्शन को जिम्मेदारी केके स्पंज कंपनी दिल्ली ने कर दिया था सड़कों का सत्यानाश, जनता हुई थी परेशान, जानें पूरी खबर

खुले आम नियमो की धज्जियां उड़ाते अपना जलवा दिखाते गली चौराहों और

बाजारों से हूटर बजाते निकल रहे हैं जिसमे कार्यवाही के बजाय

जिम्मेदार अधिकारियो की आखिर नजर नही पड़ रहीं हैं या इन सब मामलो से बचते नजर आ रहे हैं।

Amar republic

सिरमौर विधानसभा के अंदर दर्जनों वाहनों पर हूटर लगा आप सभी को दिख सकता है और

पद की बात करें तो कुछ नहीं वहीं ऐसे नियम उल्लघंन करने वालो पर जिला कलेक्टर और

पुलिस अधीक्षक की भी नजर नहीं पड़ रही है वहीं हूटर का लगाना एक अपराध की श्रेणी में आता है।

MP BREAKING : पूर्व विधायक होंगे सपा में शामिल, बहुजन पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, सिरमौर से बीएसपी के टिकट पर 2008 में रह चुके हैं विधायक, जानें पूरी खबर

इसके जानने के बाद भी लोग धडल्ले से हूटर का प्रयोग करते दिख रहे है।

अब देखना यह है कि ऐसे नेताओं पर पुलिस अधीक्षक और

जिला कलेक्टर कब कार्यवाही करतें हैं ये देखने वाली बात होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *