Spread the love

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आज से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह व्यवस्था लागू कर दी है।

इसमें जिला पुलिस प्रशासन थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को देखते हुए रोस्टर बनाकर साप्ताहिक अवकाश देंगे।

MP BREAKING : पूर्व विधायक होंगे सपा में शामिल, बहुजन पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, सिरमौर से बीएसपी के टिकट पर 2008 में रह चुके हैं विधायक, जानें पूरी खबर

सात अगस्‍त से होगी शुरुआत

मप्र पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि

कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को

सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश सात अगस्त यानी साेमवार से दिया जाए।

MP BREAKING : विधायक पुत्र के घर पर चलेगा बुलडोजर ! आदिवासी पर गोली दागने के बाद हो गया था फरार, जानें पूरी खबर

रात्रि ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे का अवकाश रहेगा और अगले कार्यदिवस पर सुबह नौ बजे आमद देनी होगी।

अवकाश अवधि में कोई भी जिले से बाहर नहीं जाएगा।

Amar republic

रोस्‍टर तैयार करेंगे पुलिस अधीक्षक

साप्ताहिक अवकाश देने के लिए पुलिस अधीक्षक रोस्टर तैयार कर उसका पालन सुनिश्चित कराएंगे।

थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद वरिष्ठ अध‍िकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के प्रभारी रहेंगे।

अनुभाग के अंदर आने वाले थानों में से एक ही थाने के प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।

MP BREAKING : विधानसभा चुनाव 2023, सतना में कांग्रेस की तरह बीजेपी में टिकट को लेकर दर्जनों नाम, सक्रियता भी जमकर, जानें पूरी ख़बर

यह भी आदेश दिया गया 

थाने में महिला अधिकारी-कर्मचारी की भी साप्ताहिक अवकाश में उपलब्धता बनी रहे,

ताकि महिला आवेदक के आने पर एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में परेशानी न हो।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में हुए चार चुनावी सर्वे, जानिएं नतीजों में कॉंग्रेस या बीजेपी में से किसकी उड़ रही नींद ? जानें पूरी ख़बर

यदि जिले में अति विशिष्ट व्यक्ति का भ्रमण या कानून व्यवस्था की स्थिति संभावित हो,

तो साप्ताहिक अवकाश में परिवर्तन किया जा सकता है।

जिले में अचानक कानून व्यवस्था की स्थिति बनने पर पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश से वापस बुलाया जा सकेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *