Spread the love

एमपी विधानसभा 2023 में चुनाव का तीन माह बाद बिगुल बज जाएगा है।

रणबांकुरों में प्रबल दावेदार कौन होंगा और किसको सतना शहर का टिकट मिलेगा वह जानना बहुत जरूरी है,

सतना शहर के चारों ओर चर्चा का बाजार गर्म है।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में हुए चार चुनावी सर्वे, जानिएं नतीजों में कॉंग्रेस या बीजेपी में से किसकी उड़ रही नींद ? जानें पूरी ख़बर

किसका टिकट कटेगा, किसका बचेगा। कौन टिकट लेने में मार सकता है बाजी।

किसमें सीट निकालने का है दम।

कौन किसके सहारे पार कर सकेगा चुनावी नइया, जैसी चर्चाएं चौक-चौराहों पर परवान चढ़ चुकी है।

कांग्रेस की तरह बीजेपी में भी टिकट को लेकर अर्थकल्ह ,गुटबाजी बरकार है और

सतना जिले से दर्जनों संख्या से बीजेपी के नाम की चर्चाएं चाक चौराहे दुकानों में हो रही है,

इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशियों से चर्चाएं हो रही है वही, सक्रियता भी जमकर दिखा रहे है।

MP BREAKING : गुढ विधानसभा में रोचक होगा इस बार का चुनाव, भाजपा के लिए आसान नहीं होगा चुनावी मुकाबला, जानें पूरी खबर

वैसे भावी प्रत्याशियों की जान हाईकमान संघ संगठन से तय होंगा।

जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है रात की नींद व दिन का चैन छिन गया है।

कोई दिल्ली तो कोई भोपाल का चक्कर लगाने में व्यस्त है।

आगे-आगे देखिए किसके हाथ आता है टिकट, कौन होता है बेटिकट और कौन थामता है दूसरे दल का दामन।

Amar republic

सतना में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार से इन नामों पर चर्चाएं जोरों पर

सतना में कांग्रेस से वर्तमान विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा है जिनको पार्टी पुनःमौका देती है कि नही,

अगर नही तो चित्रकूट विधानसभा से विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को भी दांव खेल सकती है।

इसके अलावा मनीष तिवारी,राजभान सिंह,पुस्कर सिंह सहित अन्य लोगो की चर्चा है।

MP BREAKING : मप्र में नौ माह बाद साढ़े चार लाख पेंशनर की पांच प्रतिशत बढ़ेगी महंगाई राहत, जानें पूरी खबर

बीजेपी से सांसद गणेश सिंह, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, पूर्व महापौर विमला पांडेय,रत्नाकर चतुर्वेदी,

नरेंद्र त्रिपाठी, अरुण द्विवेदी, संजय तीर्थवानी, सतीश शुखेजा, राकेश मिश्रा, डा सपना सिंह

नाम की चर्चाएं हो रही है इसके अलावा अन्य पार्टी के सभी दल बिठा रहे अपना-अपना गणित।

MP BREAKING : कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बिगड़े बोल, पीएम मोदी की पत्नी पर विवादित टिप्पणी, जानें पूरी खबर

सतना से समाजसेविका सपना सिंह का गूंज रहा है नाम

आपको बता दे की बीजेपी से सतना से एक और नाम की गूंज हो रही है,

जिनमे सतना जिले की समाजसेविका, संस्थापक मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन,

सी एस आर प्रमुख आई एम एस फाउंडेशन की प्रमुख डॉ. सपना वर्मा स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में

सतना शहर में स्वास्थ्य शिविर दस हजार लोगो से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलवाया।

MP BREAKING : कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति घोषित, विंध्य से तीन नेताओं को मिली समिति मे जगह, पढ़िए पूरी खबर

इसके के अलावा सामाजिक सरोकार में बढ चढ कर हिस्सा ले रही है,

वही संघ के प्रति जुड़ाव के अन्य कार्यक्रम में भी सक्रियता वही सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं मिल रही है।

रिपोर्ट- राजीव द्विवेदी, अमर रिपब्लिक 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *