Spread the love

मध्यप्रदेश | रीवा

रेलवे द्वारा चलाई गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं।

जिसमें रीवा भी शामिल है।

इस योजना के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अगस्त को

चिन्हित स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे।

Amar republic

ऐसे चिन्हित स्टेशनों का पुनर्विकास करने के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 6 अगस्त को रीवा रेलवे स्टेशन में

एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।

REWA NEWS : मतदाता सूची में दो स्थानों में नाम होने पर हो सकती है एक साल की सजा और जुर्माना, जानें पूरी खबर

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसद सदस्य जनार्दन मिश्रा मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों संहित जिले के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है।

तैयार हुआ मास्टर प्लान स्टेशन के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए,

स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया जा चुका है।

REWA NEWS : सेक्टर ऑफिसर चुनाव की तैयारियों में समन्वय करें, हर मतदान केंद्र में 50 महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराएं – कलेक्टर, जानें पूरी खबर

जिससे अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन में बढ़ोत्तरी होगी तथा इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

इतना ही नहीं इस योजना के तहत होने वाले निर्माण के बाद स्टेशन की सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर जैसी हो जाएंगी।

रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में कई निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

REWA NEWS : गुढ़ की बेटी ने सतना जिले के मैहर में दिखाई अपनी हुनर गुढ़ की बेटी ने किया रीवा का नाम रोशन, जानें पूरी खबर

जिसमें यातायात सुविधा, इंटर मॉडल एकीकरण, भवनों का डिजाइन,

स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तु कला पर भी ध्यान दिया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *