Spread the love

शराब कारोबारियों में आपस में ही फूट पड़ गई है। सिंह एंड एसोसिएट के दो पार्टनर दगाबाज निकल गए।

शराब दुकान से होने वाली कमाई दो पार्टनर खुद हजम कर रहे हैं। तीन को एक फूटी कौड़ी तक नहीं दे रहे हैं।

पार्टनरशिप में दगाबाजी से नाराज होकर तीन हिस्सेदार पुलिस की शरण में पहुंचे हैं।

REWA BREAKING : रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की तरह बनेगा रीवा रेल्वे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन, जानें पूरी खबर

एसपी को शिकायत कर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है,

एसपी से लिखित शिकायत करने वालों में पुष्पराज सिंह पिता मंगलेश्वर सिंह ग्राम तिलखन,

जय प्रकाश गौतम पिता रामरूप गौतम निवासी हर्दी, संजीव ङ्क्षसह पिता श्यामराज सिंह निवासी पडऱा है।

तीनों ने एसपी से शिकायत मे कहा है कि 3 फरवरी 2022 को शासन के अधीन

आबकारी विभाग के अधिनियम के अनुसार शराब एवं

उसके उत्पादित सामानों की बिक्री के लिए समूह की दुकानों को प्राप्त करने के लिए फर्म का गठन किया गया था।

REWA NEWS : मतदाता सूची में दो स्थानों में नाम होने पर हो सकती है एक साल की सजा और जुर्माना, जानें पूरी खबर

फर्म सिंह एंड एसोसिएर्ट रखा गया। 6 साझेदारों ने सिरमौर चौक एवं उर्रहट की शराब दुकान ली।

पार्टनरशिप डीड के तहत 6 लोग इसमें हिस्सेदार बने। सभी ने रुपए लगाए।

फायदा और नुकसान का मसौदा तय हुआ।

सिरमौर चौक एवं उर्रहट की देशी, विदेशी दुकान का संचालन शुरू किया गया।

REWA NEWS : सेक्टर ऑफिसर चुनाव की तैयारियों में समन्वय करें, हर मतदान केंद्र में 50 महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराएं – कलेक्टर, जानें पूरी खबर

पार्टनरशिप डीड के साझेदारों में अमित सिंह चौहाान एवं लक्ष्मण रजक ने डीड का उल्लंघन किया।

सिरमौर चौक समूह की दुकान का लेखा जोखा, क्रय विक्रय के रुपए का हिसाब दोनों ने देना ही बंद कर दिया।

पूरा नगद अपने पास ही रखने लगे।

शिकायत करने वाले पार्टनर ने शिकायत में कहा है कि

सिरमौर चौक समूह की दुकान की प्रतिभूमि राशि 1 करोड़ 20 लाख रुपए निर्धारित है।

यह राशि शासन एवं आबकारी विभाग को देने में सिंह एंड एसोसिएट के मुखिया पुष्पराज सिंह एवं

दो अन्य साझेदार विफल हो रहे हैं।

शराब दुकान को लेने में पुष्पराज सिंह, जय प्रकाश गौतम, संजीव सिंह ने रुपए लगाए थे।

REWA NEWS : गुढ़ की बेटी ने सतना जिले के मैहर में दिखाई अपनी हुनर गुढ़ की बेटी ने किया रीवा का नाम रोशन, जानें पूरी खबर

इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि सिरमौर चौक की दुकानों का पूरा संचालक फर्म के अमित सिंह और

लक्ष्मण रजक कर रहे हैं। मनमानी और गुंडागर्दी पर उतारू हैं।

फायदा और नुकसान का हिसाब व जानकारी पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

Amar republic

दुकान के आय से प्राप्त नगदी अपने घर ले जा रहे हैं।

अपनी निजी कम्पनी खुशी इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से संचालित कर उसमें राशि डाल रहे हैं।

REWA BREAKING : राजनीति की भेंट चढ़ा विस अध्यक्ष का प्रोटोकॉल, जानें पूरी खबर

पार्टनर के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

उन्होंने अमित सिंह चौहान और लक्ष्मण रजक से जानमाल का खतरा होने की बात भी कही है।

शिकायत में कहा है कि दोनों के कृत्य से तीन पार्टनर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं।

मामले की जांच कर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *